Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की गति से बढ़ा राजस्व: पूर्व मध्य रेलवे ने वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में बनाया नया रिकॉर्ड

    पूर्व मध्य रेलवे ने चालू वित्तीय वर्ष की पहली छमाही में शानदार प्रदर्शन किया है। माल ढुलाई और अन्य स्रोतों से होने वाली आय में उछाल आया है। कुल 15871 करोड़ रुपये से अधिक की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि में प्राप्त आय से 4.55 प्रतिशत अधिक है। यात्री यातायात से भी रेलवे को अच्छी खासी कमाई हुई है।

    By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Fri, 04 Oct 2024 07:05 PM (IST)
    Hero Image
    तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। जागरण

    जागरण संवाददाता, चंदौली। पूर्व मध्य रेल को चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के पहली छमाही में अप्रैल से सितंबर माह तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाली आय में उछाल आया है। कुल 15871 करोड़ रुपये से अधिक की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह आय पिछले वर्ष के समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 15181 करोड़ के तुलना में 4.55 प्रतिशत अधिक है। अप्रैल से सितंबर माह तक पूर्व मध्य रेल की ओर से 97.95 मिलियन टन का माल लदान किया गया। यह पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किए गए माल लदान 96.99 मिलियन टन की तुलना में लगभग एक प्रतिशत अधिक है।

    इस प्रकार अप्रैल से अगस्त माह तक किए गए कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 13125 करोड़ रुपए की आय प्राप्त हुई, जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि के दौरान किए गए माल लदान से प्राप्त आय 12810 करोड़ रुपये की तुलना में 2.46 प्रतिशत अधिक है ।

    अप्रैल से सितंबर के दौरान मक्का, गेहूं, बाक्साइट एवं मिनरल आयल के लोडिंग में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले वर्ष 2023 में मक्का के 265 रेक की तुलना में सितंबर, 2024 तक मक्का के 400 रेक लोड किए गए, जो 50.94 प्रतिशत की वृद्धि है।

    पिछले वर्ष गेहूं के 19 रेक की तुलना में सितंबर, 2024 तक गेहूं के 40 रेक लोड किए गए, जो 110 प्रतिशत की वृद्धि है। इसी तरह पिछले वर्ष 128 रेक की तुलना में सितंबर, 2024 तक बाक्साइट के 143 रेक लोड किए गए, जो 11.72 प्रतिशत की वृद्धि है। मिनरल ऑयल पिछले वर्ष सितंबर तक 198 रेक की लोडिंग की गयी थी जबकि इस वर्ष सितंबर, 2024 तक मिनरल आयल के 322 रेक लोड किए गए, जो 62.63 प्रतिशत ज्यादा है।

    इसी तरह चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के अप्रैल से सितंबर माह तक पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से 122 मिलियन यात्रियों ने यात्रा की जिससे लगभग 2430 करोड़ रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में यात्री यातायात से प्राप्त राजस्व लगभग 2095 करोड़ रूपये की तुलना में लगभग 16 प्रतिशत अधिक है।

    सरस्वती चंद्र, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेलवे