ड्रोन से खेतों में मिनटों में दवा का छिड़काव
चंदौली किसानों को फसल में कीटनाशक व दवा का छिड़काव करने के लिए अब मशक्कत नहीं करनी होगी बल्कि ड्रोन के जरिए कम समय में फसलों में छिड़काव किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, चंदौली : किसानों को फसल में कीटनाशक व दवा का छिड़काव करने के लिए अब मशक्कत नहीं करनी होगी, बल्कि ड्रोन के जरिए कम समय में फसलों में छिड़काव किया जा सकता है। कृषि विज्ञान केंद्र ने इसके लिए निजी कंपनी से संपर्क साधा है। किसानों की डिमांड पर कंपनी के कर्मी आकर दवा का छिड़काव करेंगे। विशेष पहल से किसानों का काम आसान होगा। वहीं फसल का उत्पादन अधिक होने से मुनाफा होगा।
खरीफ व रबी फसलों में मौसम में बदलाव की वजह से रोग लगता है। किसानों को स्प्रिंकलर मशीन से खेत में दवा का छिड़काव करना पड़ता है। इसमें काफी मशक्कत होती है। खासतौर से धान के खेत में कीचड़ व पानी भरा होने से परेशानी होती है। वहीं अरहर के पौधे ऊंचे व घने होने की वजह से किसान चाहकर भी सही ढंग से दवा का छिड़काव नहीं कर पाते हैं। किसानों के पास इसका कोई विकल्प नहीं था। कृषि विज्ञान केंद्र ने किसानों की समस्या को देखते हुए पहल की है। फसल में ड्रोन के जरिए दवा व कीटनाशक का छिड़काव कराने के लिए निजी कंपनी से संपर्क साधा है। कंपनी किसानों के खेतों में दवा का छिड़काव करने पर राजी हो गई है। इसके बदले उन्हें निर्धारित कीमत चुकानी होगी। 50 मीटर ऊपर उड़ेगा ड्रोन
ड्रोन फसल से 50 मीटर ऊपर उड़ेगा। आसमान से ही फसल पर दवा का छिड़काव करेगा। आपरेटर चाहे तो इसे नीचे भी कर सकता है। इससे चाहे अरहर की फसल हो अथवा धान के खेत में पानी भरा हो, दवा के छिड़काव में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी। ऊपर से ही आसानी से दवा का छिड़काव किया जा सकेगा। वहीं पूरे खेत में समान रूप से दवा व कीटनाशक का छिड़काव किया जा सकेगा। 20 एकड़ जमीन होना जरूरी
ड्रोन जब आसमान में उड़ेगा तो लगभग 20 एकड़ के दायरे में घूम-घूमकर दवा का छिड़काव करेगा। इसलिए इससे दवा के छिड़काव के लिए 20 एकड़ जमीन होनी अनिवार्य है। इससे कम जमीन में दवा के छिड़काव के लिए कंपनी राजी नहीं है। हवा न चले तभी कराएं छिड़काव
ड्रोन विधि उस समय अधिक कारगर होगी, जब हवा न चल रही हो। तेज हवा में ऊपर से गिराई गई दवा उड़कर दूसरी तरफ जा सकती है। वहीं समान रूप से दवा का छिड़काव करने में भी मुश्किल आएगी। हवा के चलते कहीं अधिक तो कहीं कम दवा का छिड़काव होगा। ' ड्रोन विधि से किसान खेत में दवा व कीटनाशक का छिड़काव करा सकते हैं। यह विधि काफी कारगर है। इसको लेकर निजी कंपनी से संपर्क साधा गया है। किसानों की डिमांड पर कंपनी के कर्मी संसाधनों के साथ आकर दवा का छिड़काव करेंगे। इसके बदले निर्धारित कीमत चुकानी होगी।
डाक्टर अभयदीप गौतम, विज्ञानी, कृषि विज्ञान केंद्र
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।