गला घोंटू से दर्जनों पशुओं ने तोड़ा दम, कई बीमार
कमालपुर(चंदौली) विकास खंड धानापुर के कई गांवों में आधा दर्जन से अधिक पशु पालकों के दर्जनों पशुओं ने गला घोंटू की बीमारी से दम तोड़ दिया है। वहीं कई पशु गंभीर रूप से ग्रसित हैं।

जागरण संवाददाता कमालपुर(चंदौली): विकास खंड धानापुर के कई गांवों में आधा दर्जन से अधिक पशु पालकों के दर्जनों पशुओं ने गला घोंटू की बीमारी से दम तोड़ दिया है। वहीं कई पशु गंभीर रूप से ग्रसित हैं।
लखईपुर निवासी बगेदन बिद की दो भैंस व एक पड़वा, वकील यादव की एक भैंस, राधेश्याम की एक भैंस, प्रमोद राम की एक भैंस, पारस की तीन भैंस, बाबूलाल की एक गाय की गला घोटू की बीमारी से मौत हो गई। वहीं मणिपट्टी निवासी बुल्लू यादव की पांच भैंस, जितेंद्र यादव की एक भैस, गौरी शंकर की चार भैंस, महेन्द्र का एक भैसा, राम अवध का एक भैंस, करजरा के अवधेश की चार भैंस गला घोटू से बीमार चल रहे हैं। पशुओं के मरने व बीमारी की वजह से पशु पालक परेशान हैं। ये पशुओं का उपचार क्षेत्र के पशु चिकित्सकों से करा रहे हैं। इस बाबत पशु चिकित्सा अधिकारी धानापुर एस के सिंह ने बताया कि खुरपका, गलाघोटू आदि किसी भी बीमारी से ग्रस्त पशुओं की जानकारी पशु चिकित्सालय धानापुर में सूचित करें ताकि समय से उनका इलाज किया जा सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।