Chandauli News: विद्यालय में झंडा फहराने जा रहे दो छात्रों समेत चार को कुत्ते ने दौड़ा कर काटा, अस्पताल में भर्ती
चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में कुत्तों का आतंक बढ़ गया है। दो छात्रों समेत चार लोगों को कुत्तों ने काटा जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक छात्रा झंडा फहराने जा रही थी तभी कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया जबकि एक छात्र साइकिल से विद्यालय जा रहा था तभी कुत्ते ने उसे काट लिया।

जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली)। विकास क्षेत्र के विभिन्न गांव में दो छात्र समेत चार को कुत्तों ने दौड़ा कर काटा, जिन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना उपचार कराया।
विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बजरडीहा में सोनाक्षी कक्षा एक की छात्रा है 15 अगस्त के उपलक्ष्य में झंडा फहराने और मिठाई लेने के लिए जा रही थी कि अचानक कुत्ते ने दौड़ा लिया और वह चीखने चिल्लाने लगी तब तक कुत्ते ने उसके बाएं पैर में जोर से काट लिया। आवाज सुनकर खेत की रोपाई कर रहे लोग डंडा लेकर दौड़े और कुत्ते को भगाया एवं पिता जयप्रकाश को सूचना दिया तो नौगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया, जहां पर मेल स्टाफ नर्स नीरज ने टीटी और एंटी रेबीज का इंजेक्शन लगाया।
वहीं, दूसरी घटना गोलाबाद का विकेश कुमार राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है। शुक्रवार को 15 अगस्त पर अपने साथियों के साथ साइकिल से विद्यालय जा रहा था कि गोलाबाद बंधी के पास कुत्ता भौंकते हुए आया और दौड़ा लिया। साथी आगे निकल गए, लेकिन कुत्ते ने इसका दाहिना पैर पकड़ लिया और छात्र विकेश कुमार साइकिल समेत गिर पड़ा। बाकी साथियों ने जब देखा तो पत्थर लेकर दौड़े। तब कुत्ते से बचाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया।
वहीं नौगढ़ निवासी संजय मद्धेशिया पंचायत भवन पर ध्वजारोहण के समय जा रहे थे कि कुत्ते ने दौड़ा कर काट लिया। जयमोहनी भूर्तिया की प्रियंका पुत्री रघुवर अपने घर पर कपड़ा साफ करने के बाद आंगन में सुखाकर हैंडपंप पर पानी लेने के लिए जा रही थी कि अचानक कुत्ते ने दौड़ा कर काट लिया। चीखने-चिल्लाने लगी तो स्वजन डंडा लेकर आए और किसी तरह कुत्ते से उसे बचाया।
तब तक उसने दोनों पैर में काट लिया था। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां पर मेल स्टाफ नर्स नीरज कुमार ने एंटी रैबीज और टीटी का इंजेक्शन लगाया और सभी कुत्ता कटे हुए मरीजों को जागरुक करते हुए बताया कि इस पर किसी भी प्रकार का मलहम नहीं लगाना है और तीन-तीन दिन के अंतराल पर दो बार और एंटी रेबीज लगवाना है। कुत्ता कटे हुए स्थान पर सिर्फ साबुन से धोना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।