वनवासी बस्ती में वितरित किया डेटॉल, सैनिटाइजर
कस्बा के वनवासी बस्ती में ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के बचाव हेतु डिटॉल साबुन सैनिटाइजर व रुमाल का वितरण किया ।साथ ही बचाव की जानकारी दी।ग्रामीणों से बस्ती को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने का आह्वान किया।
जासं, शहाबगंज (चंदौली) : कस्बा के वनवासी बस्ती में ग्राम प्रधान प्रदीप जायसवाल ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के बचाव के लिए डेटॉल, साबुन, सैनिटाइजर व रुमाल का वितरण किया। साथ ही बचाव की जानकारी दी। ग्रामीणों से बस्ती को साफ सुथरा रखने में सहयोग करने का आह्वान किया। कहा अपने हाथ को साबुन व डेटॉल से साफ रखें। बाहर आने-जाने का क्रम कम से कम करें। प्रधानमंत्री द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू में सहयोग करने में भूमिका अदा करने की अपील की। रविवार को अपने घर तक ही अपने को सीमित रखें। यह समस्या एक व्यक्ति की नहीं है पूरे राष्ट्र की है। इसमें सहयोग कर भागीदार बनें। साथ ही अपना बचाव करें। बस्ती के बाडू, बैजू, रामजीवन, अनिल, पारस, सोहन, लालब्रत, सुनरी, हरी आदि ग्रामीणों को साबुन व रुमाल का वितरण किया। प्रकाश मौर्या, शारदा प्रसाद, अखिलेश बाबू शर्मा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।