Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिफाल्टर एजेसियां नहीं कर सकेंगी धान की खरीद

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 02 Sep 2021 04:08 PM (IST)

    जागरण संवाददाता चंदौली इस बार धान खरीद में शासन ने डिफाल्टर एजेंसियों को बाहर का रास्

    Hero Image
    डिफाल्टर एजेसियां नहीं कर सकेंगी धान की खरीद

    जागरण संवाददाता, चंदौली : इस बार धान खरीद में शासन ने डिफाल्टर एजेंसियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। प्रदेश स्तर पर तीन क्रय एजेंसी व्यापक पैमाने पर खरीद करती थी, लेकिन किसानों के भुगतान व खरीद में बड़ी लापरवाही बरती थीं। किसान हाय तौबा करके थक जाते थे, लेकिन समय पर उनका भुगतान नहीं होता था। शासन ने इसका संज्ञान लिया और एनसीसीएफ, यूपी एग्रो व नेफेड को खरीद से बाहर कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक ये एजेसियां जिलों में एक तिहाई से ज्यादा क्रय केंद्रों पर खरीद करती रही हैं। चंदौली जिले की ही बात करें तो यहां 65 क्रय केंद्रों में 26 केंद्र इन्हीं के होते थे। प्रत्येक ब्लाक के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में इनका कब्जा था। शुरुआती दौर में तो इनकी खरीद और भुगतान की स्थिति ठीक रहती है, लेकिन उसके बाद किसानों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ती हैं। धान खरीद के वक्त किसानों के एक क्विंटल धान में नमी बताकर दस से 15 किलो की कटौती का आरोप लगता है। वहीं भुगतान के वक्त किसानों को अधिकारियों के यहां चक्कर लगाना पड़ता है। खरीद के अंतिम दौर में किसानों की आनलाइन बिक्री भी यह पोर्टल पर अपलोड नहीं करती जिससे किसान अपना धान बेचकर भी पैसा लेने के लिए दर-दर भटकता था। दो साल से इन एजेंसियों का यही हाल रहा है। हालांकि जिला स्तर पर अधिकारियों के दवाब और शासन के रहमोकरम पर किसानों के लिए पोर्टल खुलता है और भुगतान भी होता है, लेकिन किसान यह आस छोड़ देते हैं कि उनके धान भुगतान नहीं होगा। शासन स्तर पर लगातार जा रही शिकायतों के मद्देनजर इनकी बिक्री पर ही रोक लगा दी है।

    यूपी एग्रो, एनसीसीएफ और नेफेड क्रय एजेंसियां प्रदेश भर में इस बार धान की खरीद नहीं कर सकेंगी। खरीद व भुगतान की लगातार हो रही शिकायतों पर शासन ने संज्ञान लिया और यह फैसला लिया है। इनके स्थान पर जल्द ही अन्य एजेंसियों की सूची शासन स्तर से जारी होगी।

    अनूप श्रीवास्तव, जिला खाद्य विपणन अधिकारी