Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली जिला CM Dashboard Ranking में कितना पीछे? डीएम को कहना पड़ा- सुधार लाएं, नहीं तो...

    चंदौली में जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने सीएम डैश बोर्ड (विकास) कार्य की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को रैंकिंग सुधारने की चेतावनी दी और जल जीवन मिशन में तेजी लाने का निर्देश दिया। परिवार आईडी कार्ड बनवाने पर जोर दिया गया और खराब प्रदर्शन वाले विभागों को कार्यप्रणाली में सुधार करने के लिए कहा गया। लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।

    By Manoj Singh Edited By: Sakshi Gupta Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:32 PM (IST)
    Hero Image
    सीएम डैश बोर्ड की रैकिंग में लाएं सुधार, नहीं तो होगी कार्रवाई।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में सीएम डैस बोर्ड (विकास) कार्य व 50 लाख से अधिक लागत की परियोजना की समीक्षा बैठक हुई।

    डीएम ने कहा कि अधिकारी सीएम डैश बोर्ड की रैकिंग में सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। पीएम सूर्य घर, आवास योजना ग्रामीण, भवन निर्माण, जल जीवन मिशन, हर घर नल, फैमिली आईडी, स्वच्छ भारत मिशन, आपरेशन कायाकल्प, नई सड़कों का निर्माण व मरम्मत आदि 50 लाख से अधिक की परियोजना पर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे कार्यों व कनेक्शन का कार्य की प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया। निर्माणाधीन उद्यान विभाग की एक्सीलेंस सेंटर के कार्य में लापरवाही पर कार्यदायी संस्था पर नाराजगी व्यक्त की। कहा कि कार्य में तेजी लाएं।

    परिवार आइडी कार्ड बनवाने के लिए संबंधित विभाग के साथ जिला अर्थ व संख्याधिकारी अधिकारी को निर्देश दिया। कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य के लिए धनराशि प्राप्त है, उनका कार्य निश्चित समयावधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

    लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित होगी। जिन विभागों की प्रगति खराब है। बी/सी रैंक आई है, वह इसके पीछे के कारणों को चिन्हित करें। कमियों को दूर कर रैंकिंग में बेहतर सुधार लाया जाए। सीएम डैश बोर्ड पर प्रदर्शित हो रही बी/सी रैंकिंग पर नाराजगी जताई।

    कहा कि खराब रैंकिंग वाले विभाग अपनी कार्यप्रणाली में तत्काल सुधार लाएं। सभी विभागाध्यक्षों को अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की निरंतर समीक्षा करते हुए जमीनी स्तर पर बेहतर कार्य निष्पादन का निर्देश दिया।

    कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि निर्माण कार्यों को ससमय व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ आर जगत साईं, परियोजना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अभियंता चंद्र प्रभा सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।