Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में चोरी करते रंगेहाथ पकड़ा गया चोर, ग्रामीणों ने खंभे से बांधकर किया पुलिस के हवाले

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 12:39 PM (IST)

    चंदौली के तुलसी आश्रम गांव में ग्रामीणों ने एक चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया जो नरसिंह प्रजापति के घर में चोरी करने घुसा था। ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांध दिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने पहले आनाकानी की लेकिन बाद में चोर को पुलिस के हवाले कर दिया।

    Hero Image
    तलाशी में उसके पास से दो चोरी के मोबाइल मिले हैं।

    जागरण संवाददाता, चंदौली। तुलसी आश्रम गांव में शनिवार की देर रात रहवासियों ने चोर को चोर को रंगेहाथ पकड़ लिया। वह गांव निवासी नरसिंह प्रजापति के घर चोरी की नीयत से घुसा था। पकड़ कर ग्रामीणों ने उसे खंभे से बांध दिया। सूचना पर डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन, आरोपित को सुपुर्द करने में ग्रामीण आनाकानी करने लगे। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की। तुलसी आश्रम गांव में दो से तीन चोर उनके घर में घुसे थे। खटर-पटर की आवाज से गृह स्वामी की नींद खुल गई। शोर मचाने पर दो चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, लेकिन एक को ग्रामीणों ने घेरकर पकड़ लिया।

    इस दौरान चोर की तलाशी लेने पर उसके पास से दो मोबाइल बरामद हुए, जिन्हें उसी रात दुबौलिया गांव से चोरी किया गया था। कोतवाली प्रभारी दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित राजू निवासी मोहम्मदपुर थाना सैयदराजा का निवासी है। उससे चोरी के मामले में पूछताछ की जा रही है।