बिहार चुनाव को साधने के लिए शराब तस्करी पर यूपी में लगेगी लगाम, दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी
Chandauli news चंदौली पुलिस शराब तस्करी रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्मार्ट कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जा रही है। रेलवे स्टेशन चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर आईपी कैमरे लगाए गए हैं ताकि तस्करों पर नजर रखी जा सके।
जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। बिहार में चुनाव की आहट के साथ पक्की दारू पक्का वोट के लिए यूपी से शराब तस्करी का दौर खूब चल रहा है। बिहार से सटे यूपी के जिलों में तस्करों पर विशेष नजर रखी जा रही है। इसी कड़ी में चंदौली जिले में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीसरी निगाह से स्मार्ट कंट्रोल रूम में 24 घंटे नजर रखी जाएगी।
तस्करों से जुड़ी किसी भी सूचना पर सीधे रिपोर्ट होगी। नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर एआइ आधारित कैमरे लगाए गए हैं। एएसपी ने पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के साथ मीटिंग में तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया है। इन दिनों शराब तस्करी पुलिस, जीआरपी व आरपीएफ के लिए नासूर बन गई है। शराब तस्करी को लेकर तीनों एजेंसियों के ऊपर आरोपों तमाम दौर चला। इसके बाद अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्रशेखर ने बैठक कर एक संयुक्त कोर कमेटी बनाई है।
इसको लेकर तस्करी पर लगाम लगाने के लिए शराब दुकानों के बाहर लगे कैमरा से निगरानी की जाएगी। इसपर नजर रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में स्मार्ट कंट्रोल रूम से 24 घंटे नजर रखी जायेगी। नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर लगाया गए आईपी कैमरे लगाया गया है। एएसपी ने पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ व जीआरपी के साथ मीटिंग में तस्करी पर रोक लगाने का निर्देश दिया था।
पीडीडीयू नगर से होने वाली शराब तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने प्रभावी कदम उठाया है। शराब की संवेदनशील दुकानों के बाहर आईपी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों की निगरानी पुलिस अधीक्षक कार्यालय और जिला मुख्यालय पर स्थापित स्मार्ट कंट्रोल रूम से की जाएगी। इसके जरिये पुलिस ने शराब तस्करी पर लगाम लगाने की पुख्ता रणनीति तैयार की है। पीडीडीयू नगर में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर दो, चकिया तिराहा समेत चार जगहों पर आईपी कैमरे लगाए गए हैं।
इन कैमरों को एसपी आफिस और स्मार्ट कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। इन कैमरों के जरिये गतिविधियों पर 24 घंटे नजर रखी जाएगी। पुलिस का मानना है कि कैमरों के जरिये तस्करों को ट्रेस करना आसान होगा। वहीं संवेदनशील शराब की दुकानों के दुकानदारों की गतिविधियों का भी पता चलेगा। दरअसल, पीडीडीयू नगर और अलीनगर इलाके में कई बार शराब तस्करों का गिरोह पकड़ा जा चुका है।
इनमें शामिल महिलाएं और पुरुष यहां से शराब ले जाकर बिहार में सप्लाई करते हैं। इसके बदले उन्हें अधिक कमाई होती है। बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है। ऐसे में चंदौली प्रशासन अलर्ट हो गया है। एएसपी अनंत चंद्रशेखर ने एक दिन पहले पीडीडीयू नगर में पुलिस, आरपीएफ और जीआरपी के साथ मीटिंग कर तस्करी पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।