Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के चंदौली में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

    Updated: Mon, 09 Jun 2025 04:47 PM (IST)

    चंदौली में चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर एक तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे ममता और उसके दो वर्षीय पुत्र दक्ष की मौत हो गई। बाइक चला रहे दधिवल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका इलाज चल रहा है। वे जमालपुर से गौडिहार झाड़-फूंक के लिए जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ममता और दक्ष की मौके पर ही मौत हो गई।

    Hero Image
    यूपी के चंदौली में बड़ा हादसा, तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से मां-बेटे की मौत

    जागरण संवाददाता, चंदौली। चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग के विठवल व पकड़ी गांव के मध्य तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आने से बाइक सवार ममता व गोद में बैठे दो वर्षीय पुत्र दक्ष की सोमवार को मौत हो गई। जबकि बाइक चालक दधिवल मौर्य गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनका इलाज नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय में किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीरजापुर जनपद के अहरौरा थाना अंतर्गत बेलखरा गांव निवासी दधिवल मौर्य जमालपुर निवासी विवाहिता पुत्री ममता देवी व नाती दक्ष को बाइक पर बैठाकर गौडिहार झाड़ फूंक व दवा के लिए जा रहे थे। पकड़ी -विठवल गांव के मध्य पहुंचे ही थे कि पीछे से तेज रफ्तार पिकअप वाहन के जोरदार धक्के से बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर पड़ी। इससे दधिवल ममता व दक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए।

    आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निजी वाहन से नगर स्थित जिला संयुक्त चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने ममता व पुत्र दक्ष को मृत घोषित कर दिया। दधिवल को चिकित्सालय में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में स्वजन व शुभचिंतक चिकित्सालय पहुंच गए। स्वजन बताया कि मृतक ममता का पति अखिलेश मौर्य बाहर रहकर काम करते हैं।

    ममता को खींच लाई मौत

    दवा दिलवाने के लिए नाती दक्ष को बाइक पर बैठकर नानी संगीता जाने को तैयार थी, लेकिन दक्ष को रोने के कारण मां ममता अपने पिता के साथ बाइक पर बैठकर दवा लेने के लिए चल पड़ी। दक्ष काफी मन्नत के बाद पैदा हुआ था। घटना से हर किसी की आंखें नम हो गई।