Chandauli News: जंगल में सैर करने गई महिलाओं के साथ हुई छेड़खानी, लूटपाट; घबराहट में अचेत हुई किशोरी
चंदौली में जागेश्वर नाथ धाम के पास जंगल में सैर करने गई महिलाओं के साथ छेड़खानी और लूटपाट की घटना हुई। विरोध करने पर महिलाओं से मारपीट की गई और एक किश ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, चंदौली। जंगल में सैर करना अब खतरे से खाली नहीं रह गया है। रविवार की देर शाम हेतिमपुर स्थित बाबा जागेश्वर नाथ धाम के समीप जंगल में महिलाओं को मार-पीटकर एक किशोरी को अगवा कर छेड़खानी व लूटपाट किया गया। पुलिस घटना को दबाने के प्रयास में जुटी है, इससे आसपास के लोग पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान उठाते हुए हतप्रभ है।
हुआ यह कि बाबा जागेश्वर नाथ धाम पर वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था। मीरजापुर जनपद के जमालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से कन्या पक्ष के लोग आए थे। वैवाहिक कार्यक्रम के बाद कन्या पक्ष की महिलाएं व कुछ किशोरियां समीप स्थित जंगल की ओर सैर-सपाटा करने निकल पड़ी।
इस बीच मौका देख दो बाइक सवार कुछ युवक महिलाओं के साथ छेड़खानी करने लगे, विरोध करने पर महिलाओं को मारपीट कर एक किशोरी को जबरन घनघोर जंगल में ले गए।
लोगों का कहना है कि युवकों के मारपीट व भय से किशोरी भयभीत होकर अचेत हो गई। किसी प्रकार जंगल से भाग लौटी। महिलाओं ने धाम पर मौजूद स्वजन को आपबीती सुनाते हुए यूपी 112 पुलिस को सूचना दी।
पुलिस के आने की भनक लगते ही युवक बाइक छोड़ भाग गए। मौके से मिली बाइक को पुलिस कोतवाली लाकर खड़ी कर दी। सुबह मुजफ्फरपुर ग्राम पंचायत के नई बस्ती ढेबरिया निवासी दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई है।
आसपास के लोगों का कहना है कि धाम पर दर्शन पूजन के साथ ही शादी विवाह के आयोजन के दौरान अक्सर लोग जंगल में घूमने फिरने के लिए आने वालों के साथ आए दिन छेड़खानी, छिनैती मारपीट की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
पीड़ित की शिकायत को पुलिस अनदेखी कर दे रही है। आरोप है कि इस घटना कोई पुलिस दबाने में लगी हुई है।
कोतवाली प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने कहा कि पीड़िता की ओर से अभी तक तहरीर नहीं मिली है, तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।