आधी रात अचानक थाने पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास; थाना प्रभारी को दिए निर्देश
चंदौली के सकलडीहा थाने में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी को शिकायतों का तुरंत निपटारा करने अपराधों पर नियंत्रण रखने और आइजीआरएस व जनसुनवाई से प्राप्त पत्रों का समय पर समाधान करने का निर्देश दिया। एसपी ने गो तस्करी अवैध शराब और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए साथ ही अपराधियों की निगरानी बढ़ाने को कहा।

जागरण संवाददाता, चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सोमवार को आधी रात अचानक सकलडीहा थाने में पहुंच गए। थाने का जायजा लेने के साथ मातहतों की क्लास लगाई। थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। साथ ही प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई के संबंध में प्रतिदिन समीक्षा करें।
कहा कि चोरी, नकबजनी संबंधित घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि शासन के मंशा के अनुरूप आमजन को न्याय मिल सके।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।