Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधी रात अचानक थाने पहुंचे एसपी, पुलिसकर्मियों की लगाई क्लास; थाना प्रभारी को दिए निर्देश

    Updated: Tue, 17 Jun 2025 06:50 PM (IST)

    चंदौली के सकलडीहा थाने में पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी को शिकायतों का तुरंत निपटारा करने अपराधों पर नियंत्रण रखने और आइजीआरएस व जनसुनवाई से प्राप्त पत्रों का समय पर समाधान करने का निर्देश दिया। एसपी ने गो तस्करी अवैध शराब और माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए साथ ही अपराधियों की निगरानी बढ़ाने को कहा।

    Hero Image
    आधी रात को थाने में पहुंचे एसपी, दिए कई निर्देश

    जागरण संवाददाता, चंदौली। पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे सोमवार को आधी रात अचानक सकलडीहा थाने में पहुंच गए। थाने का जायजा लेने के साथ मातहतों की क्लास लगाई। थाना प्रभारी को निर्देश दिया कि थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कराएं। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। साथ ही प्राप्त शिकायतों की कार्रवाई के संबंध में प्रतिदिन समीक्षा करें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहा कि चोरी, नकबजनी संबंधित घटनाओं में घटनास्थल का निरीक्षण करें। महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्रवाई की जाए, ताकि शासन के मंशा के अनुरूप आमजन को न्याय मिल सके।

    आइजीआरएस व जनसुनवाई के माध्यम से प्राप्त प्रार्थना पत्रों के डिफाल्टर से पूर्व की स्थिति में समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश दिया। कहा कि वाहन चोरी वाले स्थानों को चिन्हित कर आस पास सीसी टीवी कैमरा लगवाएं। माफियाओं को चिन्हित करें और उनके विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट कि कार्रवाई करें।

    गृह/दुकान में चोरी/नकबजनी के मौके का निरीक्षण 24 घंटे में किया जाए। थाना क्षेत्र में गो तस्करी, अवैध शराब निर्माण, शराब तस्करी आदि अवैध कार्य पाए जाने पर कार्रवाई करें।

    हिस्ट्रीशीटर, टाप टेन सूची में शामिल अपराधियों की सतत निगरानी व उनके विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करें। जिला बदर आरोपितों के जनपद में निवासित पाए जाने पर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

    comedy show banner
    comedy show banner