Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandauli News: अध्यापक के घर से चोरों ने डेढ़ लाख नकदी समेत लाखों के आभूषण उड़ाए, अपना मोबाइल भूले

    चंदौली के लक्षनगढ़ गांव में चोरों ने सहायक अध्यापक दिनेश पांडेय के घर में घुसकर डेढ़ लाख रुपये नकद और लाखों के आभूषण चुरा लिए। अध्यापक की मां घर में सो रही थी। सुबह होने पर चोरी का पता चला जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। चोरी छत के रास्ते की गई और चोर अपना मोबाइल फोन मौके पर ही भूल गए।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 23 May 2025 04:00 PM (IST)
    Hero Image
    Chandauli News: अध्यापक के घर से चोरों ने डेढ़ लाख नकदी समेत लाखों के आभूषण उड़ाए

    जागरण संवाददाता, चंदौली। लक्षनगढ़ गांव में गुरुवार की रात हौसला बुलंद चोरों ने सहायक अध्यापक दिनेश पांडेय के घर से डेढ़ लाख रुपये नकदी व लाखों रुपए के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। घर में सहायक अध्यापक कि मां सोई हुई थी। सुबह चोरी की जानकारी होने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची बलुआ थाना की पुलिस पड़ताल में जुट गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, लक्ष्मणगढ़ गांव निवासी दिनेश पांडेय गोंडा के नबाबगंज ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय नरेंद्रपुर में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। इनके पिता कमला पांडेय रेलवे से रिटायर्ड है। दिनेश पांडेय की बेटी पायल पांडेय की शादी हाल ही में बीते सात मई को संपन्न हुई थी। 

    चोर बीती रात छत पर चढ़कर कपड़े के सहारे आंगन में उतर कर कमरे के रखें बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखा, सोने का मंगलसूत्र, सोने की सिकड़ी, सोने का मांगटीका, सोने की नथिया, सोने की अंगूठी, सोने का लवंग, चांदी की करघनी, चांदी की तीन जोड़ी पायल व चांदी का पैजनी व एक लाख 36 हजार रुपए नकदी चुरा ले गए। 

    घर में अकेली दिनेश की मां सोई थी। बाकी परिजन घर के बाहर सोए थे। चोर छत पर चढ़कर कपड़े के सहारे आंगन में उतरकर चोरी कर फरार हो गए, लेकिन अपना मोबाइल फोन वही पर भूल गए। सुबह होने पर चोरी की जानकारी स्वजन को होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दिया। 

    दिनेश पांडेय ने बताया कि पुत्री पायल पांडेय की शादी हाल ही में हुई थी। शादी में कुछ लोगों का बकाया रुपया था, जिसे मैंने बैंक से निकालकर देने के लिए घर पर रखा था।