Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ayushman Card: घर बैठे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड, यूपी के इस ज‍िले में 9 लाख से ज्‍यादा लोगों को म‍िलेगा लाभ

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 03:08 PM (IST)

    चंदौली के बुजुर्गों के लिए खुशखबरी! अब उन्हें आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे अपने मोबाइल से ही यह काम कर सकते हैं। आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को यह सुविधा मिलेगी जिससे उनकी भागदौड़ और खर्च दोनों बचेंगे। जिले के हजारों बुजुर्ग इस योजना से लाभान्वित होंगे।

    Hero Image
    बुजुर्गों के लिए सुविधा, घर बैठे बनवा सकेंगे आयुष्मान कार्ड।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, चंदौली। बुजुर्गों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अस्पताल, साइबर कैफे या जनसेवा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है। वह अपने मोबाइल से आसानी से खुद अथवा स्वजन से बनवा सकेंगे। यह सुविधा शुरू होने से बुजुर्गों की भागदौड़ बचेगी और खर्चा भी नहीं होगा। खास बात है कि घर बैठे बायोमेट्रिक सत्यापन भी कराया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयुष्मान वय वंदना योजना के तहत 70 साल से अधिक के बुजुर्गों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। इसके तहत जिले के 56 हजार 881 बुजुर्ग आयुष्मान योजना से आच्छादित किए जाएंगे। अभी तक 17, 934 लाभार्थियों का कार्ड बनाया जा चुका है। जिले में योजना के तहत 9.14 लाख लोगों को लाभान्वित किया जाना है। अभी तक लगभग 5.80 लाख लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बना दिया गया है।

    इस तरह कर सकेंगे आवेदन

    व्यवस्था के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आयुष्मान एप डाउनलोड करना होगा। इसके बाद कार्ड के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। एप खुलने पर दाईं ओर लागिन पर क्लिक करते बेनीफिशिरी का विकल्प चुनना होगा। फिर कैप्चा डालकर मोबाइल से वेरीफाई करें। ओटीपी डालकर लॉगिन करें।

    तीसरा पेज खुलने के बाद पहले कालम में स्कीम का विकल्प आएगा। आयुष्मान कार्ड के लिए पीएमजेएवाई का विकल्प चुनें। स्कीम चुनने के बाद प्रदेश भरकर पीएमएजेवाई चुनें। इसके बाद आधार नंबर, जिला और कैप्चा भरें। तीसरे पेज पर नीचे क्लिक करने पर हेयर फार इनरोलमेंट का विकल्प दिखेगा, यहां 70 साल से अधिक वाले लाभार्थियों के लिए चौथा पेज खुल जाएगा।

    चार दिन बाद ले सकेंगे कार्ड

    चौथे पेज पर ही बायोमेट्रिक सत्यापन होगा। इसमें उनकी तस्वीर मोबाइल कैमरे से लेनी होगी। यह प्रक्रिया पूरी होते ही आयुष्मान कार्ड जनरेट हो जाएगा। पहले वाली प्रक्रिया को चार दिन बाद फिर से अपना कर अंतिम पेज से आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

    घर पर ही आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पहले ही है। अब उसमें 70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का आनलाइन प्रक्रिया से कार्ड बनाने का फीचर जोड़ दिया गया है। इससे बुजुर्गों को काफी सहूलियत मिलेगी।- डॉ. अमित द्विवेदी, डिप्टी सीएमओ/ नोडल आयुष्मान योजना