आयुष्मान कार्ड बनवाने वाले कर्मचारी को अब मिलेंगे पांच रुपये, सीधे खाते में भेजी जाएगी प्रोत्साहन राशि
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सरकार ने नई पहल की है। इसके तहत समय-समय पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है। इसके तहत मदद करने वालों को प्रति कार्ड के हिसाब से 5 रुपये दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, चंदौली : प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत शत-प्रतिशत लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर सरकार ने नई पहल की है। इसके तहत समय-समय पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना है।
साथ ही कार्ड बनाने में सहयोग करने वाले कर्मचारियों को पांच रुपये प्रति कार्ड की दर से प्रोत्साहन राशि भी दी जाएगी। इसके लिए प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण पार्थ सारथी सेन शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग चला रहा अभियान
दरअसल, केंद्र और राज्य सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में कार्ड बनाने की प्रगति में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निरंतर अभियान चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम में आयुष्मान कार्ड की संख्या में वृद्धि के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आशा कार्यकर्ताओं, एएनएम, पंचायत सहायक, कम्युनिटी हेल्थ आफिसर्स, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व अन्य विभाग के कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके खाते में भेजी जाएगी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करने वाले कर्मचारियों का बैंक विवरण एकत्रित कर उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रोत्साहन राशि हस्तांतरित की जाएगी। शासन की इस पहल से न सिर्फ आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों का फायदा होगा, बल्कि जमीनी स्तर पर अच्छा कार्य करने वाले कर्मचारियों को अतिरिक्त आय के स्रोत का साधन भी प्राप्त होगा। प्रयास यह है कि आयुष्मान कार्ड से वंचित सभी लाभार्थियों का शीघ्र ही कार्ड बना दिया जाए और उनमें वितरित करा दिया जाए।
आयुष्मान कार्ड का लक्ष्य- 914129
अब तक बने कार्ड - 356241
आच्छादित परिवार- 134115
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाईके राय ने बताया-
आशा, एएनएम , सीएचओ आदि को पांच रुपये प्रति लाभार्थी प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए शासन की ओर से कवायद की जा रही। आयुष्मान कार्ड बनवाने में सहयोग करने वालों का डाटा एकत्रित कराया जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।