Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP News: घोसी चुनाव में जीत का जश्न मनाना पूर्व सपा विधायक को पड़ा भारी, अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Mon, 11 Sep 2023 11:29 AM (IST)

    UP News घोसी उप चुनाव में सपा की जीत के बाद पीडीडीयू नगर में समर्थकों संग जीटी रोड पर पटाखा फोड़कर जश्न मनाना सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उनके साथ जश्न में शामिल रहे दो दर्जन समर्थकों को आरोपित बनाया है। पूर्व विधायक के तीन वाहनों को पुलिस ने रविवार को सीज कर दिया।

    Hero Image
    घोसी चुनाव में जीत का जश्न मनाना पूर्व विधायक को पड़ा भारी, अब पुलिस ने की ये कार्रवाई

    संवाद सूत्र, पड़ाव (चंदौली): घोसी उप चुनाव में सपा की जीत के बाद पीडीडीयू नगर में समर्थकों संग जीटी रोड पर पटाखा फोड़कर जश्न मनाना सपा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू को महंगा पड़ गया। पुलिस ने आधा दर्जन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और उनके साथ जश्न में शामिल रहे दो दर्जन समर्थकों को आरोपित बनाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व विधायक के तीन वाहनों को पुलिस ने रविवार को सीज कर दिया। उन्हें जलीलपुर पुलिस चौकी में खड़ा करा दिया गया है। घोसी उप चुनाव में सपा उम्मीदवार की जीत के बाद पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू समर्थकों के साथ बीते शनिवार को पीडीडीयू नगर के वीआइपी गेट के समीप पहुंचे थे।

    सड़क पर फोड़े थे पटाखे

    उन्होंने काली मंदिर के सामने सड़क को गाड़ियों से घेरकर पटाखे फोड़े। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस एक्शन में आई। पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ क्रिमिनल ला एमेंडमेंट एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया।

    इसे भी पढ़ें: दिल थाम के बैठो, कहीं कलेजा न फट जाए... दारा सिंह चौहान के मंत्री बनने के सवाल पर ओपी राजभर ने दिया जवाब

    वहीं पूर्व विधायक का कहना है कि सड़क जाम करने जैसी कोई बात नहीं थी। वह सड़क पर मात्र आधा मिनट के लिए ही रुके थे। इतनी देर में ही पुलिस ने कई धारा लाद दी। पुलिस की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है।

    पूर्व विधायक ने इसे पुलिस की तानाशाही बताया है। कहा कि इससे जनसमस्याओं को लेकर उनके आंदोलन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वहीं सीओ अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि उक्त मामले में पूर्व विधायक की तीन गाड़ियों को सीज किया गया है।