Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चंदौली में बाइक सहित टूटी पुलिया में गिरा युवक, नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

    Updated: Sun, 07 Sep 2025 02:38 PM (IST)

    चंदौली के नौगढ़ में पुलिया टूटने से कई गांवों का संपर्क भंग हो गया है। ग्रामीणों ने विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। एक युवक पुलिया में गिरकर घायल हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिया की मरम्मत नहीं हुई। अब 10 किलोमीटर अतिरिक्त दूरी तय करने को मजबूर हैं और घेराव की चेतावनी दी है।

    Hero Image
    बाइक सहित टूटी पुलिया में गिरा युवक।

    जागरण संवाददाता, नौगढ़ (चंदौली) : चंदौली व सोनभद्र की सीमा पर स्थित बोझ गांव में फुटहड़वा बियार बस्ती से मुख्य मार्ग की पुलिया पिछले दिनों हुई बारिश की वजह से टूट गई। जिससे कई गांव के लोगों का आवागमन बंद हो गया। रविवार को ग्रामीणों ने पुलिया के पास खड़े होकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रविवार को ही गांव का युवक मिंटू सोनभद्र के सुकृत में सामान लेने के लिए जा रहे थे कि अचानक बाइक सहित पुलिया में गिर गए। आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े हुए आए। ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला और गांव में ही उसका उपचार कराया। हालांक‍ि गांव के लोगों ने पूर्व में भी इसी प्रकार की लापरवाही बरते जाने की बात कही है। 

    यह भी पढ़ेंChandra Grahan 2025 : चंद्रग्रहण के दौरान बदला बाबा दरबार में दर्शन और गंगा आरती का समय, नोट कर लें सूतक का काल

    भीम आर्मी के रामचंद्र राम ने बताया कि पुलिया टूटने की वजह से क्षेत्र के चमेर बांध, हरिया बांध, फुटहड़वा बियार बस्ती, हरिजन बस्ती के लोगों का आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया है। जिसकी शिकायत कई बार किया गया। लेकिन फिर भी पुलिया का मरम्मत नहीं कराया गया। बताया कि पुलिया का एक भाग पांच वर्ष पूर्व टूट गया था। पिछले दिनों बारिश में पुलिया का दूसरा भाग भी टूट गया, जिससे आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है।

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में चंद्रग्रहण का श्राद्ध कर्म पर कोई असर नहीं, घाटों पर पि‍तरों के न‍िम‍ित्‍त तर्पण का काशी में महात्‍म्‍य

    गांव के लोगों को 10 किलोमीटर दूरी तय कर दूसरे मार्ग से मुख्य मार्ग जाना पड़ रहा है। आरोप लगाया कि तहसील मुख्यालय से दूरी अधिक और सोनभद्र की सीमा पर बसे होने के कारण शिकायत को नजर अंदाज किया जा रहा है। चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द पुलिया का मरम्मत और निर्माण नहीं कराया गया तो तहसील मुख्यालय का घेराव करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में अवधेश भारती, बिलाल, बहादुर, रामनारायण बियार, रामनरेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

    बोले अध‍िकारी

    मामले की जानकारी नहीं थी पुलिया अगर कई वर्षों से टूटी है तो पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को मरम्मत करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। - विकास मित्तल, उप जिलाधिकारी। 

    यह भी पढ़ेंवाराणसी में गंगा का तेजी से बढ़ते जलस्तर से पलायन को मजबूर हुए लोग, नौका संचालन पर खतरा

    comedy show banner
    comedy show banner