रतनपुर गांव में बिना नक्शा के बन रहे मकान पर चला बुलडोजर
पड़ाव (चंदौली) वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को रतनपुर गांव में निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।

जागरण संवाददाता, पड़ाव (चंदौली) : वाराणसी विकास प्राधिकरण की टीम ने शुक्रवार को रतनपुर गांव में निर्माणाधीन मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। मकान बनवा रहे लोगों ने न तो नक्शा पास कराया था और नहीं विभाग से कोई अनुमति ली थी। वीडीए की कार्रवाई से खलबली मची रही। अधिकारियों के मौके पर पहुंचते ही निर्माण करा रहे लोग एक-दूसरे से संपर्क साधने लगे। अधिकारियों से भू स्वामियों की नोकझोंक भी हुई, लेकिन अधिकारियों ने किसी की नहीं सुनीं। हालांकि, मकान स्वामी ने कुछ दिनों के अंदर आवश्यक दस्तावेज देने की बात कही। इसके बाद अधिकारी हिदायत देकर लौट गए। क्षेत्र के रतनपुर गांव स्थित देहरादून मार्ग के बाएं तरफ स्थित शांति देवी ने कुछ वर्ष पूर्व मकान बनवाया था। इसका नक्शा वीडीए द्वारा पास नहीं कराया गया था। विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा लगातार प्रस्तुत न होने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी की गई। मगर नोटिस का उत्तर मकान मालिक द्वारा नहीं दिए जाने के कारण शुक्रवार को दोपहर लगभग 12 बजे नायब तहसीलदार सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में विभाग द्वारा मकान ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। इस संबंध में विकास प्राधिकरण के जोनल अधिकारी देवचंद राम ने बताया कि नोटिस देने के बावजूद भी इन्होंने जवाब नहीं दिया जिसके कारण यह कार्रवाई की गई। बताया कि अवैध ढंग से प्लाटिग कर बिना नक्शा और ले आउट के कालोनी लोग विकसित कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने आसपास के लोगों से अपील किया कि इन प्लाटों में कोई भी व्यक्ति खरीदने से पूर्व वीडीए से पूरी जानकारी अवश्य ले लें। कहा कि अवैध कालोनाइजरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।