बैंकों के कैमरे चेक किए, खाताधारकों से की पूछताछ
पीडीडीयू नगर (चंदौली) सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बैंकों में सघन जांच अभियान चलाया।

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली) : सुरक्षा के लिहाज से सोमवार को कोतवाली पुलिस ने बैंकों में सघन जांच अभियान चलाया। लाइन में खड़े लोगों की पासबुक व अन्य कागजातों की जांच की। बिना काम के घूमने वालों को पुलिस ने बाहर कर दिया। वाहनों को भी चेक किया। एक-एक व्यक्ति से पूछताछ की।
पुलिस ने दुलहीपुर क्षेत्र के बैंक चेक किए। बाहर खड़े लोगों से बारी बारी से पूछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज चेक किए। यहां से बाजार पहुंचकर बैंकों में आए लोगों से पूछताछ की। अचानक चले अभियान से लोगों में खलबली मची रही। वहीं शाम को पैदल गश्त के साथ ही शराब, बियर की दुकान के आसपास टहलने वालों, बैंकों व गाडि़यों की चेकिग की।सार्वजनिक स्थान, बाजार, सर्राफा बाजार, बस स्टैंड, टैंपो स्टैंड, रेलवे स्टेशन, पार्क, सिनेमा हाल भी देखे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।