Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शीर्ष नेताओं का आगमन, चढ़ने लगा सियासी पारा

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 01 Mar 2022 06:22 PM (IST)

    चंदौली विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर प्रशासन जहां तैयारी को अंतिम रूप देन में जुटा है वहीं विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं के आगमन को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है।

    Hero Image
    शीर्ष नेताओं का आगमन, चढ़ने लगा सियासी पारा

    जागरण संवाददाता, चंदौली: विधानसभा सामान्य निर्वाचन को लेकर प्रशासन जहां तैयारी को अंतिम रूप देन में जुटा है, वहीं विभिन्न दलों के शीर्ष नेताओं के आगमन को लेकर सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। पार्टियों के कार्यकर्ता भीड़ जुटाने के लिए गांव-गांव पहुंच रहे हैं। हालांकि मतदाता किस ओर करवट बदलेंगे यह बताने से परहेज कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद में सातवें व अंतिम चरण में सात मार्च को मतदान होना सुनिश्चित है। बुधवार को गृहमंत्री अमित शाह बलुआ में तो रक्षा मंत्री बबुरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं सैयदराजा में भाजपा के मनोज तिवारी रोड शो के जरिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील करेंगे। इसके मद्देनजर स्थानीय संगठन कार्यक्रमों को सफल बनाने की तैयारी में जुटा है। जिले की चारों विधानसभा में कहीं भाजपा व सपा तो कहीं बसपा व कांग्रेस के उम्मीदवार अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। तीन मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा मुख्यालय स्थित नवीन मंडी के समीप माधोपुर के ग्राउंड पर प्रस्तावित है। पीएम के कार्यक्रम के लिए प्रशासन की ओर से तैयारी तेज कर दी गई है। चार मार्च को मुख्यालय स्थित पालीटेक्निक कालेज के मैदान में अखिलेश यादव की सभा को लेकर भी कार्यकर्ता भीड़ जुटाने में लगे हुए हैं। देखना है कि शीर्ष नेताओं का आगमन जनता को कितना लुभा पाता है।

    comedy show banner
    comedy show banner