उपासना एक्सप्रेस में मिले 5 बैग, जीआरपी और आरपीएफ ने खोलकर देखा तो उड़ गए होश
चंदौली के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने उपासना एक्सप्रेस से 99 जीवित कछुए बरामद किए। लावारिस बैगों में मिले इन कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है। जीआरपी के अनुसार तस्कर संभवतः इन्हें देहरादून से बंगाल ले जा रहे थे लेकिन वे मौके से फरार हो गए। मामले की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने गुरुवार को पीडीडीयू रेलवे स्टेशन पर खड़ी उपासना एक्सप्रेस में मिले लावारिस पांच बैग से 99 जिंदा कछुआ बरामद किए, इस दौरान तस्कर का पता नहीं चला।
जीआरपी ने कछुओं को वन विभाग के हवाले कर दिया। जीआरपी निरीक्षक सुनील कुमार सिंह ने बताया कि संभवत: तस्कर कछुओं को देहरादून से बंगाल ले जा रहे होंगे।
जीआरपी निरीक्षक व आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि गुरुवार देर शाम देहरादून से हावड़ा जा रही उपासना एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर पहुंची। टीम जब जनरल कोच में पहुंची तो वहां एक सीट के नीचे पांच बैग लावारिस हालत में दिखे। पूछने पर यात्रियों ने अपना होने से इन्कार कर दिया। बैग को खोलकर देखा तो उसमें कछुआ थे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।