गोंड जाति के अधिकारों का हो रहा हनन: रामदुलारे
चकिया (चंदौली): गोंड समाज के साथ शासन द्वारा व्यापक पैमाने पर भेद भाव किया जा रहा है। इससे संविधान में प्रदत्त अधिकारों का लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह बातें रविवार को नगर स्थित ठाकुर बाग परिसर में आयोजित गोंड सम्मेलन में अखिल भारत वर्षीय गोंड महासभा के अध्यक्ष राम दुलारे गोंड ने कहीं।
उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा गोंड जाति को अनुसूचित जाति की सूची में सूची में शामिल किये जाने के बाद भी प्रशासनिक व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने में हीलाहवाली की जा रही है, जबकि अन्य जातियों को बिना किसी जांच पड़ताल के जाति प्रमाण पत्र धड़ल्ले से निर्गत किया जा रहा है। चेताया कि यदि प्रशासन अपने रवैये में सुधार नहीं लाया तो महासंघ आन्दोलन छेड़ने के लिए बाध्य होगा। कहा कि जाति प्रमाण पत्र के अभाव में गोंड जाति के लोगों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। सम्मेलन में आगामी माह में महारानी दुर्गावती बलिदान दिवस को समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन को आदिवासी समिति के प्रदेश अध्यक्ष अमरनाथ गोंड सहित रमाशंकर, जसवन्त, गुलाब प्रसाद, रघुनाथ, विनायक, रामकृष्ण, छबिले व पल्टू राम आदि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता शिवप्रसाद गोंड व संचालन संतोष कुमार गोंड ने किया।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।