Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandauli News: 27 करोड़ से होगा नगर का विकास, बोर्ड की बैठक में लगी मुहर

    चकिया नगर पंचायत बोर्ड की बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 27 करोड़ 14 लाख 93 हजार 565 रुपए का बजट पास हुआ। यह बजट नगर के विकास कार्यों के लिए अनुमानित है। बढ़ती आबादी को देखते हुए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने आय के स्रोतों और विकास कार्यों के संचालन पर प्रकाश डाला।

    By Premshankar Tripathi Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 05 Jun 2025 05:42 PM (IST)
    Hero Image
    चंदौली: चकिया नगर पंचायत बोर्ड की बैठक को संबोधित करते चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव।- जागरण

    संवाद सूत्र, चकिया (चंदौली)। आदर्श नगर पंचायत सभागार में बोर्ड की बैठक गुरुवार को हुई। वर्ष 2025-26 में नगर के विकास को लेकर 27 करोड़ 14 लाख 93 हजार 565 रुपए का अनुमानित बजट बोर्ड ने पास किया।

    नगर की बढ़ती आबादी के साथ बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बोर्ड की बैठक में गहन चर्चा की गई। सभी 12 सभासदों की उपस्थिति में एक लाख 18 हजार 565 रुपए फायदे का बजट प्रस्तुत किए जाने पर सदस्यों ने हर्षध्वनि से स्वागत किया। नगर के चहुंमुखी विकास पर विशेष ध्यान केंद्रित रहा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अध्यक्षीय संबोधन में नगर चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव ने कहा कि शासन की मंशा के अनुसार नगर पंचायत के आय को लेकर पूरी तरह गंभीरता बरती जा रही है। नगर को जल मूल्य, सामुदायिक भवन शुल्क, दुकान किराया, रिक्शा लाइसेंस शुल्क, भवन निर्माण शुल्क, पार्किंग शुल्क, गृहकर, विविध जलकर, दुकान प्रीमियम से मामूली आय होती है। 15वें वित्त व राज्य वित्त के धन से कर्मचारियों के वेतन, मार्ग प्रकाश, सफाई सामग्री, पेंशन सहित नगर के विकास का कार्य होता है। यह बात सभासदों व नगर वासियों को समझना होगा। शाहीन बेगम, मीना विश्वकर्मा, ज्योति गुप्ता, राधा देवी, सुनीता सोनकर आदि उपस्थित थीं। संचालन अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार ने किया।