Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Railway: ट्रेनों में चलाया गया चेकिंग अभियान, बिना टिकट पकड़े गए 1857 यात्री; वसूला गया 10 लाख जुर्माना

    Indian Railway पीडीडीयू मंडल ने टिकट चेकिंग अभियान में 1857 लोगों को बिना टिकट पकड़ा और 10.70 लाख रुपये का जुर्माना वसूला। यह अभियान डीडीयू गया सासाराम पटना स्टेशनों से आने वाली ट्रेनों के लिए चलाया गया। बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। यात्रियों को उचित टिकट लेकर यात्रा करने की सलाह दी गई है।

    By Uday Nath Shukla Edited By: Abhishek Pandey Updated: Tue, 22 Apr 2025 08:48 PM (IST)
    Hero Image
    चेकिंग अभियान में बिना टिकट पकड़े गए 1857 लोग, 10.70 लाख की वसूली

    जागरण संवाददाता, पीडीडीयू नगर (चंदौली)। पीडीडीयू मंडल द्वारा डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी ओन सोन, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ व जपला आदि स्टेशन पर फोर्ट्रेस चेक सुबह छह से रात्रि आठ बजे तक करने का निर्णय लिया गया था। इसमे मंडल के समस्त स्क्वाड - स्टैटिक एवं स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक/पर्यवेक्षक सहित सभी वाणिज्य अधिकारी उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यतः बक्सर -डीडीयू खंड, वाराणसी- डीडीयू, सासाराम - डीडीयू, आरा- सासाराम खंड, गढ़वा रोड- डेहरी आन सोन, किउल- गया, गोमो - गया एवं पटना- गया खंड से आने एवं जानेवाली सभी ट्रेनों को लक्ष्य कर गहन जांच किया गया।

    यात्रियों से वसूला गया जुर्माना

    इसमें प्रीमियम व मेल/एक्सप्रेस के साथ - साथ पेसेंजर ट्रेन को भी चेक किया गया तथा बिना टिकट/ अनुचित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़े गए व्यक्तियों से नियमानुसार जुर्माने की राशि वसूल की गई।

    सभी स्टेशनों पर किलाबंदी जांच कर बिना टिकट/अनियमित टिकट पर यात्रा करने वालों को नियमित टिकट लेकर चलने को प्रेरित किया गया।

    जारी रहेगा टिकट चेकिंग अभियान

    शाम 6 बजे अंतिम सूचना तक डीडीयू मंडल द्वारा लगभग 1857 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग 10 लाख 70 हजार रुपये की राशि वसूली गई है। मेगा ड्राइव जारी है। इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेंगे।

    सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें व अन्य यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखें।

    इसे बभी पढ़ें: UPSC Result 2024: जौनपुर के अभिषेक सिंह ने यूपीएससी में हासिल की 78वीं रैंक, चौथे प्रयास में मिली सफलता