Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूरिया व नौशादर मिलाते ही शराब बन जाती है जहर

    मुगलसराय (चंदौली): कच्ची शराब बनाने वाले अवैध कारोबारी लोगों के ¨जदगी के साथ सीधे सीधे मजाक कर रहे ह

    By Edited By: Updated: Thu, 15 Oct 2015 09:59 PM (IST)

    मुगलसराय (चंदौली): कच्ची शराब बनाने वाले अवैध कारोबारी लोगों के ¨जदगी के साथ सीधे सीधे मजाक कर रहे हैं। पहले शराब निर्माण में महुआ के साथ शीरे के रूप में गुड़ का प्रयोग करते थे। .. लेकिन अब अधिक लाभ कमाने के चक्कर में गुड़ के स्थान पर यूरिया व नौशादर का प्रयोग करने लगे हैं। इन अवैध व्यवसायियों के पास कोई निर्धारित मानक तो होता नहीं है यही वजह है कि शराब में यूरिया की मात्रा अधिक पड़ जाती है, जो जहर में तब्दील हो जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल गांवों में बहुत पहले से अवैध तरीके से कच्ची शराब बनाकर बेची जा रही है। क्षेत्र के रेमा, बरहुली, कठौरी, रोहणा, धपरी, नियामताबाद, रामपुर, नदेसर, महेवा, चंदरखा, गगेहरा, हसनपुर, मनोहरपुर, सिरसी, अलीनगर सहित अन्य गांवों में धड़ल्ले से कच्ची शराब का निर्माण व बिक्री की जाती है। सरकारी देशी शराब से काफी कम दाम पर मिलने के कारण लोगों के बीच इस शराब की बहुत मांग रहती है। पुलिस व आबकारी विभाग द्वारा समय समय पर छापेमारी व गिरफ्तारी भी जाती है, पर यह कारोबार इन इलाकों में इस कदर कुटीर उद्योग बन चुका है कि लाख प्रयास के बावजूद यह रूकने का नाम नहीं ले रहा और तो और विभागीय सांठ-गांठ के आधार पर ये लोग छापेमारी व गिरफ्तारी को मजाक समझते हैं। छापेमारी के दौरान अवैध कारोबारी घर की महिलाओं को आगे कर खुद गायब हो जाते हैं। महिलाओं का हाल यह है कि या तो मौके से ही या फिर थाने से इन्हें जमानत मिल जाती है। इस अनोखे सांठ-गांठ के आधार पर इन क्षेत्रों में यह धंधा बदस्तूर जारी है।

    लहन को जल्दी तैयार करने के लिए मिलाते हैं नौशादर

    लहन को जल्दी तैयार करने के लिए महुआ में यूरिया व नौशादर मिलाया जाता है ताकि दूसरे दिन ही महुआ का उपयोग कच्ची शराब बनाने के लिए किया जा सके। इस जल्दीबाजी में जरूरत से ज्यादे यूरिया व नौशादर मिला देते हैं। ज्यादे यूरिया व नौशादर के कारण तैयार हुआ लहन जहरीला हो जाता है।

    यूरिया में नाइट्रोजन से होता है नुकसान

    इस संबंध में ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. वी गोयल बताते हैं कि हमेशा यूरिया को शरीर से बाहर निकाला जाता है। स्व: प्रक्रिया में भी लघुशंका के माध्यम से यूरिया बाहर निकलता रहता है। जब किसी भी माध्यम से शरीर में अधिक मात्रा में यूरिया पहुंचेगा तो वह खतरनाक तो होगा ही। यूरिया नाइट्रोजन होता है जो शरीर में पहुंचकर जहर का रूप ले लेता है।

    टीम बनाकर इसे रोका जाएगा: डीईओ

    इस संबंध में जिला आबकारी अधिकारी आरएस उपाध्याय बताते हैं कि आबकारी से जुड़ी धाराओं में लचीलापन होने के कारण पकड़े गए व्यक्ति का तुरंत जमानत हो जाती है। वापस लौटकर वह फिर यह सब शुरू कर देता है। अगर धारा में कठोर दंड हो जाए जो ऐसा करने से लोग डरेंगे। वैसे एक टीम बनाकर हरहाल में इसे रोका जाएगा।