Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहिद का पासपोर्ट होगा रद, खुलेगी हिस्ट्रीशीट

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 31 Oct 2018 10:19 PM (IST)

    सेना की जासूसी करने के आरोप में गत 26 अक्टूबर की रात गिरफ्तार हुए आइएसआइ एजेंट जाहिद पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। आपराधिक साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने उसका पासपोर्ट रद करने व हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। उसका पुराना रिकार्ड भी खंगाला रहा है।

    Hero Image
    जाहिद का पासपोर्ट होगा रद, खुलेगी हिस्ट्रीशीट

    बुलंदशहर : सेना की जासूसी करने के आरोप में गत 26 अक्टूबर की रात गिरफ्तार हुए आइएसआइ एजेंट जाहिद पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। आपराधिक साक्ष्य मिटाने के आरोप में पुलिस ने उसका पासपोर्ट रद करने व हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। उसका पुराना रिकार्ड भी खंगाला रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जाहिद की तीन दिन की रिमांड अवधि समय से पहले मंगलवार रात को ही समाप्त हो गई। उसे रात में ही जेल भेज दिया गया। शुरू में जाहिद के आपराधिक रिकार्ड से अंजान पुलिस को मंगलवार को जानकारी मिली कि वह 1999 में आइपीसी की धारा 459 में जेल गया था, जिसके बाद जमानत पर है। जेल से बाहर आने पर जाहिद ने आपराधिक तथ्य छिपाकर वर्ष 2012 में अपना पासपोर्ट बनवा लिया था। उसी साल वह पाकिस्तान चला गया और पीरजी व अली के संपर्क में आने के बाद पाक के लिए सेना की जासूसी करने लगा। पुलिस ने जाहिद का पासपोर्ट रद करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। एसएसपी ने खुर्जा नगर कोतवाली पुलिस को उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने के आदेश दिए हैं। उधर, जेल अधिकक्ष ओपी कटियार ने बताया कि जाहिद को हाई सिक्योरिटी बैरक में अकेला रखा गया है। खुर्जा सीओ करेंगे पासपोर्ट बनाने की जांच

    जाहिद का पासपोर्ट किसने बनाया और जांच के दौरान उसका आपराधिक रिकार्ड क्यों छिपाया गया, एसएसपी ने इसकी जांच सीओ खुर्जा को दी है। जांच रिपोर्ट आने के बाद तत्कालीन पुलिस अधिकारियों व स्थानीय खुफिया विभाग दोषी कर्मचारियों पर विभागीय कार्रवाई होगी। जेल के अंदर व बाहर होगी निगरानी

    जेल में उससे मिलने वालों और जमानत पर बाहर आने के बाद उसकी गतिविधियों की पुलिस व खुफिया विभाग निगरानी करेगी। एसएसपी ने स्थानीय खुफिया एजेंसी व पुलिस को आदेश दिए हैं।

    डीजी इंटेलीजेंस को भेजी रिपोर्ट

    रिमांड के दौरान पाक जासूस जाहिद से की गई पूछताछ की महत्वपूर्ण सूचनाएं पुलिस महानिदेशक इंटेलीजेंस को भेजी गई हैं। जानकारी है कि पुलिस का एक कर्मचारी गोपनीय लिफाफा लेकर बुधवार को लखनऊ रवाना हो गया है। वह डीजी इंटेलीजेंस के अलावा लखनऊ एसपी इंटेलीजेंस को भी यह गोपनीय सूचनाएं सौंपेगा। इनका कहना है कि..

    जाहिद का पासपोर्ट रद करने, हिस्ट्रीशीट खोलने व उसकी निगरानी रखने के आदेश दिए हैं। पासपोर्ट बनाने की जांच सीओ खुर्जा को सौंपी है। रिपोर्ट आने पर तत्कालीन दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी।

    -केबी ¨सह, एसएसपी