उप्र बजट में कौन सी रहीं योजना, रामसर साइट के पूछे नाम
खीरे को काटकर नमक लगाने पर पानी छोड़ने की प्रक्रिया प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 में शामिल योजनाएं प्रदेश के रामसर साइट के नाम सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सवालों के जानकारों को पीसीएस-प्री परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं हुई।

जेएनएन, बुलंदशहर। खीरे को काटकर नमक लगाने पर पानी छोड़ने की प्रक्रिया, प्रदेश सरकार के बजट 2021-22 में शामिल योजनाएं, प्रदेश के रामसर साइट के नाम सहित सरकार की कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित सवालों के जानकारों को पीसीएस-प्री परीक्षा में कोई दिक्कत नहीं हुई। परीक्षा केंद्रों से निकले अभ्यर्थियों के खिले चेहरे इसकी साफ गवाही दे रहे थे कि कोरोना संक्रमण की चुनौतियों को पार कर पूरी तैयारी के साथ परीक्षा में शामिल हुए। जिले के 39 केंद्रों पर शांतिपूर्वक हुआ आयोजन
रविवार को जिले के 39 केंद्रों पर उप्र लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन किया गया। दो पालियों में आयोजित इस परीक्षा में शामिल होने के लिए दूरदराज से आए अभ्यर्थी सुबह से ही केंद्रों के बाहर पहुंचने लगे। सुबह 9.30 से 11.30 बजे से पहली पाली और दूसरी पाली दोपहर 2.30 से 4.30 बजे तक संपन्न हुई। जो परीक्षार्थी पहली पाली में शामिल रहे, उन्होंने ही दूसरी पाली की परीक्षा दी। 9458 अभ्यर्थियों ने पहली पाली की परीक्षा से बनाई दूरी
पहली पाली में 200 अंक के वस्तुनिष्ठ सवाल पूछे गए। जिनमें से 150 अंकों हल करने थे। निगेटिव मार्किंग भी रही। इसी प्रकार दूसरी पाली की परीक्षा के प्रश्नपत्र में सवाल पूछे गए। पहली पाली में पंजीकृत 17472 अभ्यर्थियों में से 8014 शामिल हुए। जबकि 9458 अभ्यर्थियों ने परीक्षा से दूरी बनाई। दूसरी पाली में लगभग यही स्थिति रही। इन्होंने कहा....
कड़ी सुरक्षा के बीच जिले में दो पालियों में पीसीएस-प्री की परीक्षा का शांतिपूर्वक संपन्न हो गई। जो परीक्षार्थी पहली परीक्षा शामिल हुइ वहीं दूसरी में शामिल रहे।
शिव कुमार ओझा, डीआइओएस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।