वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए पानी का छिड़काव
खुर्जा में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नगरपालिका ने टीमों को सड़क पर उतार दिया है। धूल को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए पानी का सड़कों पर पा ...और पढ़ें

बुलंदशहर, जागरण टीम। खुर्जा में वायु प्रदूषण का स्तर कम करने के लिए नगरपालिका ने टीमों को सड़क पर उतार दिया है। धूल को वातावरण में फैलने से रोकने के लिए पानी का सड़कों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है। वहीं पेड़ों की भी पानी की फुहारे से धुलाई हो रही है।
वायु प्रदूषण की रोकथाम को लेकर अधिकारियों ने कमर कसी हुई है। खुर्जा नगर में भी इसकी रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है। नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी जेके आनंद ने बताया कि सड़कों पर पानी का छिड़काव लगातार कराया जा रहा है। इतना ही नहीं पेड़ों पर भी पानी डालते हुए उनकी धुलाई का कार्य हो रहा है। इसके लिए टैंकर के साथ-साथ एंटी स्माग गन का भी प्रयोग किया जा रहा है। वहीं सड़कों पर धूल हटाने के लिए भी टीमें लगाई गई हैं। यह टीमें स्वीपिग मशीन के जरिए सड़कों से धूल हटाने कार्य कर रही हैं। बुधवार को मंदिर मार्ग, जीटी रोड, जंक्शन मार्ग, गांधी मार्ग आदि पर वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीमें पहुंची।
बंद मकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव दादूपुर निवासी बिजेन्द्र पुत्र धर्मपाल ने बताया कि वह यूपी पुलिस में तैनात है। गांव में उसका मकान है, लेकिन वह कई वर्ष से नौकरी के चलते अधिकांश परिवार समेत बारह रहता है। इन दिनों उसकी तैनाती मेरठ में चल रही है। भतीजे की मौत के चलते वह बुधवार को अपने गांव दादूपुर लौटा तो मकान के साथ कमरों व बक्शों का ताला टूटा हुआ था। अंदर कीमती तांबे, पीतल के बर्तन, बक्शों में रखी साड़ियों व कपड़े समेत अन्य सामान गायब था। जिसके चलते पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर जांच करा कार्रवाई की मांग की है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।