Bulandshahr News: भीषण गर्मी में ठंडे पानी को तरस रहे राहगीर, वॉटर कूलर खराब
स्याना में भीषण गर्मी के चलते सार्वजनिक स्थलों पर लगे ज्यादातर वाटर कूलर खराब हैं जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को ठंडा पानी नहीं मिल रहा। हापुड़ बस स्टैंड के पास का वाटर कूलर भी खराब है। नगरपालिका का कहना है कि मरम्मत का काम चल रहा है लेकिन अन्य विभागों के वाटर कूलर भी खराब हैं और अधिकारियों का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।

संवाद सूत्र, स्याना। नगर-क्षेत्र में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। वहीं ऐसे में नगर के सार्वजनिक स्थानों पर प्यास बुझाने के लिए लगे अधिकांश वाटर कूलर भी खराब पड़े हुए हैं। जिस कारण स्थाई लोगों के साथ-साथ राहगीर भी ठंडे पानी की तलाश में इधर-उधर भटकते रहते हैं।
लोग मजबूरी में बोतल बंद पानी खरीद कर अपनी प्यास बुझाने को मजबूर हैं। नगर के हापुड़ बस स्टैंड के निकट विकासखंड कार्यालय के मुख्य द्वार के बाहर लगा वाटर कूलर काफी समय से खराब पड़ा हुआ है। जिस कारण स्थाई लोगों के साथ-साथ राहगीर भीषण गर्मी के दौर में ठंडे पानी को तरस रहे हैं।
वहीं इसके अलावा नगर के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी वाटर कूलर खराब होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन जिम्मेदारों का इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं है।
नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सेवाराम राजभर ने बताया कि नगर पालिका द्वारा लगाए गए वाटर कूलरों की लगातार मरम्मत कराई जा रही है। जिससे लोगों को ठंडा पानी की समस्या ना हो सके। वहीं अन्य विभाग व संस्थाओं के द्वारा लगाए गए वाटर कूलर भी खराब पड़े हुए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।