Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr Lok Sabha Election: बुलंदशहर में दो मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज सु्बह सात बजे से मतदान शुरू होगा। इस सीट पर दो वर्तमान सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। भाजपा ने बुलंदशहर सीट से लगातार दो बार से जीत दर्ज कर रहे भोला सिंह पर दांव लगाया है। वहीं बसपा ने सांसद गिरीश चंद्र को मैदान में उतारकर चुनावी संग्राम को और दिलचस्प कर दिया है।

    By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 26 Apr 2024 06:00 AM (IST)
    Hero Image
    बुलंदशहर में दो मौजूदा सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। (Bulandshahr Lok Sabha Election Live) लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर आज सु्बह सात बजे से मतदान शुरू होगा। इस सीट पर दो वर्तमान सांसदों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। भाजपा ने बुलंदशहर सीट से लगातार दो बार से जीत दर्ज कर रहे भोला सिंह पर दांव लगाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, बहुजन समाज पार्टी ने नगीना लोकसभा सीट से सांसद गिरीश चंद्र को मैदान में उतारकर चुनावी संग्राम को और दिलचस्प कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व सचिव शिवराम वाल्मिकि को प्रत्याशी बनाया है।

    जमीन से आसमान तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    बुलंदशहर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जिले में मतदान केंद्र त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। इसके लिए अर्द्धसैनिक बल, पीएसी, पुलिस और होमगार्ड को सुरक्षा घेरे में तैनात किया जाएगा।

    जिले के सभी थानों में कलेक्टर मोबाइल और क्यूआरटी टीम तैनात रहेगी। किसी भी तरह की सूचना आने पर तुरंत ही मोबाइल और क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंचेगी। साथ ही 62 इंस्पेक्टर, 790 दारोगा, 2267 मुख्य आरक्षी, 4032 आरक्षी, 4612 होमगार्ड, 34 कंपनी व दो प्लाटून सीआरपीएफ, आठ कंपनी पीएसी और 178 चौकीदार सुरक्षा में लगाए गए हैं।

    मतदान को लेकर प्रशासन चिंतित

    लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कम मतदान होने से प्रशासन व उम्मीदवार चिंतित है। सभी का फोकस मतदान प्रतिशत बढ़ाने पर हैं। जिले के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने जिले के मतदाताओं से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। जिले की बुलंदशहर लोकसभा सीट में पिछले लोकसभा चुनाव में 63.03 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार मतदान पिछली बार से अधिक कराने का लक्ष्य है।

    इसे भी पढ़ें: कन्नौज में दांव पर लगी सपा-भाजपा की प्रतिष्ठा, मुलायम की विरासत बचाने उतरे अखिलेश; बोले- होकर रहेगी क्रांति