UPPCL: यूपी के 14 गांवों में नहीं आएगी बिजली, फूंक गया है ट्रांसफॉर्मर
शिकारपुर के कुतुबपुर बिजलीघर का ट्रांसफार्मर खराब होने से 14 गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। भीषण गर्मी में हजारों लोग परेशान हैं। किसानों ने एसडीओ और अधिशासी अभियंता से ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की है। अधिकारियों ने जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलने का आश्वासन दिया है। प्रभावित गांवों में असावरी अजनारा जखेता कुतुबपुर नगला जलालपुर आदि शामिल हैं।
संवाद सूत्र, शिकारपुर। क्षेत्र के कुतुबपुर बिजलीघर का आठ एमवीए का ट्रांसफॉर्मर फुंक जाने से 14 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। जिसके कारण हजारों लोग परेशान हैं। ट्रांसफॉर्मर फुंक जाने का कारण ओवरलोड बताया जा रहा है। किसानों ने इसकी शिकायत एसडीओ एवं अधिशासी अभियंता से करते हुए जल्द ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग की है।
कुतुबपुर बिजलीघर का ट्रांसफॉर्मर फूंकने से करीब 14 गांव की बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भीषण गर्मी में उक्त गांव के हजारों लोग परेशान रहे। ट्रांसफॉर्मर फूंकने की जानकारी मिली है। जिन गांव की बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है, उनमें असावरी, अजनारा जखेता, कुतुबपुर, नगला, जलालपुर आदि गांव शामिल हैं।
अजनारा के पूर्व प्रधान संजीव चौधरी ने बताया कि पिछली गर्मियों में इस ट्रांसफॉर्मर से लोगों को दिक्कत आई थी, जिसे रिपेयर कर दिया गया था। गर्मी शुरू होती बिजली की दिक्कत शुरू हो गई। किसान वीरेंद्र सिंह का कहना है कि ट्रांसफॉर्मरपिछले काफी दिन से खराब था, जिसे रिपेयर कर चलाया जा रहा था।
अब बड़ी दिक्कत सामने आ गई। जिससे बिजली आपूर्ति ठप हो गई। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि कुतुबपुर बिजलीघर ट्रांसफॉर्मरमें कमी आ गई है। जिसे जल्द ही बदलवा दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।