Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Police Encounter: बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार, पुलिस की गोली लगने से एक घायल

    Updated: Sun, 06 Jul 2025 03:03 PM (IST)

    बुलंदशहर में पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर हुई जहाँ पुलिस ने संदिग्ध वाहनों की जांच करते समय इन लुटेरों को पकड़ा। गोली लगने से एक लुटेरा घायल हो गया जिसकी पहचान अब्दुल उर्फ शारिक के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे हुए आभूषण नकदी तमंचे और बाइक बरामद की हैं।

    Hero Image
    बुलंदशहर में मुठभेड़ के बाद तीन लुटेरे गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। शनिवार की देर रात गाजियाबाद अलीगढ़ हाईवे पर सिकंदराबाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इसमें पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। 

    इसमें पुलिस की गोली लगने से ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर निवासी बदमाश अब्दुल उर्फ शारिक घायल हो गया। इसके दोनों साथी भी इसी गांव के रहने वाले हैं। पुलिस इनके अन्य साथियों की तलाश कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीओ भास्कर कुमार मिश्रा ने बताया कि शनिवार की रात को थाना सिकंदराबाद पुलिस नयागांव कट के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग कर रही थी। तभी अलीगढ़-दिल्ली हाईवे की तरफ से दो बाइकों पर लोग आते हुए दिखाई दिए। 

    पुलिस टीम ने इनको रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन ये नहीं रुके। तीनों लोग बाइकों को तेजी से मोडकर संतपुरा नहर की ओर जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गई तो पुलिस से घिरता देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। 

    पुलिस टीम ने आत्मरक्षार्थ में जवाबी फायरिंग की। इसमें एक बदमाश घायल हो गया और उसके अन्य साथियों भी गिरफ्तार किये गए हैं। घायल बदमाश ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव नगला गोविंदपुर निवासी बदमाश अब्दुल उर्फ शारिक के रुप में हुई है। इसके दोनों साथी भी इसी गांव के रहने वाले राशिद उर्फ दंगल पुत्र उमर मौहम्मद और अल्ताफ पुत्र मौहम्म सली खां हैं। 

    घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनके कब्जे से लूट के आभूषण, 37000 रुपए नकदी, तीन तमंचे, तीन जिंदा व दो खोखा कारतूस, तांबे का पांच किलोग्राम तार और दो स्पलेंडर बाइक बरामद हुई है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

    अभियुक्त अब्दुल उर्फ शारिक पर गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर में 17 मुकदमे दर्ज हैं, जबकि अभियुक्त अल्ताफ और राशिद उर्फ दंगल पर छह-छह मुकदमे दर्ज हैं। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।