UP News: उत्पीड़न से परेशान सपा नेता ने की आत्महत्या, भाई की शिकायत पर पत्नी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी के नेता सोहित कुमार ने पत्नी और ससुराल वालों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए आत्महत्या कर ली। उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी परेशानी बताई थी। भाई की शिकायत पर पुलिस ने पत्नी समेत पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। नेहरूपुर गांव निवासी 29 वर्षीय सोहित कुमार पुत्र राजपाल सिंह समाजवादी पार्टी में आंबेडकर वाहिनी के प्रदेश सचिव थे। उन्होंने अपनी पत्नी व ससुराल पक्ष के लोगों पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित किए और उसके बाद घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पीड़ित भाई की शिकायत पर पुलिस नेे पत्नी समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
खुर्जा कोतवाली क्षेत्र के नेहरूपुर गांव निवासी रोहित कुमार ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि उनका 29 वर्षीय भाई सोहित कुमार उर्फ जयदेव गांव में बच्चों को कोचिंग देता था और सरकारी नाैकरी की तैयारी कर रहा था।
उनके भाई से नौ अक्टूबर 2023 को युवती ने न्यायालय में कोर्ट मैरिज कर ली थी, जिसके बाद से ही युवती के परिवार वाले खुश नहीं थे और उसका तलाक कराना चाहते थे। साथ ही उन्होंने युवती को उनके घर आने से राेक दिया।
उनका भाई सोहित भी युवती को लेने के लिए कई बार गया, लेकिन वहां उसकी बेज्जती करते हुए मारपीट की। यह जानकारी सोहित ने अपने पिता काे करीब दस दिन पहले बताई थी और कहा था कि उसकी हत्या कराने के लिए बदमाश भी लगा दिए हैं।
आरोप है कि विगत 14 अगस्त को धरपा फ्लाईओवर के नीचे आरोपितों द्वारा सोहित को धमकी दी थी। जिसके बाद से वह परेशान था, जिससे परेशान होकर उसने आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट मीडिया पर अपनी अलग-अलग वीडियो डाली।
साथ ही 15 अगस्त शाम को उसने घर पर ही आत्महत्या कर ली। एक वीडियो में उन्होंने अपनी आत्महत्या का कारण पत्नी व ससुराल पक्ष की तरफ से किए जा रहे मानसिक उत्पीड़न का बताया और दूसरी वीडियो में सोहित ने दूसरे युवक की चैट के स्क्रीनशॉट दिखाए हैं।
उधर एसपी देहात डा. तेजवीर ने बताया कि भाई की शिकायत पर हजरतपुर निवासी अभय, जतिन, तमन्ना, रामेश्वर व नेहरूपुर निवासी मोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है और जांच की जा रही है।
सीडीआर भी खंगाल रही पुलिस
सपा नेता द्वारा आत्महत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा मोबाइल की सीडीआर भी निकाली जा रही है। साथ ही दूसरे युवक की चैट आदि समेत अन्य तथ्यों को भी पुलिस ध्यान में रखकर जांच में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।