Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP: झूठी निकली सामूहिक दुष्कर्म की घटना, आरोपी के साथ होटल गई थी छात्रा, घरवालों के फोन से घबराई तो रची साजिश

    By Nagendra RawalEdited By: Shivam Yadav
    Updated: Tue, 05 Sep 2023 01:05 AM (IST)

    UP News- छात्रा ने नगर में कोचिंग सेंटर संचालक और उसके तीन अज्ञात दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई और मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने पर आरोपी नामजद को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता से पूछताछ के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला झूठा निकला।

    Hero Image
    पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    बुलंदशहर, जागरण टीम: जहांगीराबाद क्षेत्र की एक छात्रा ने नगर में कोचिंग सेंटर संचालक और उसके तीन अज्ञात दोस्तों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस हरकत में आई और मामला दो संप्रदाय से जुड़ा होने पर आरोपी नामजद को गिरफ्तार कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता से पूछताछ के बाद सामूहिक दुष्कर्म का मामला झूठा निकला। हालांकि, पुलिस अब छात्रा के मेडिकल जांच और बयानों के आधार पर कार्रवाई करने की बात कह रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जहांगीराबाद थाना क्षेत्र निवासी बीए की छात्रा ने कोचिंग सेंटर संचालक को नामजद और उसके तीन अज्ञात साथियों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने आरोपी कोचिंग संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

    होटल में एक साथ बिताया था समय

    जहांगीराबाद थाना प्रभारी आईपीएस आदित्य बंसल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी धीरज ने बताया कि कई माह से उसकी दोस्ती छात्रा से है। छात्रा उससे मिलने कोचिंग सेंटर पर आती थी। एक सितंबर को भी छात्रा कोचिंग सेंटर पर उससे मिलने पहुंची और दोनों ने एक होटल में समय बिताया। देर होने पर छात्रा ने आरोपी से घर छोड़ने की बात कही, लेकिन आरोपी ने इनकार कर दिया। इससे दोनों में कहासुनी हो गई। 

    घरवालों ने फोन किया तो घबराई

    काॅल डिटेल के अनुसार, छात्रा की मां और बहन ने पीड़िता से फोन पर लोकेशन मांगी, तो वह घबरा गई। मां और बहन की नाराजगी को भांपते हुए छात्रा औरंगाबाद में रहने वाले अपने एक रिश्तेदार के घर पहुंची, जहां छात्रा की तबीयत खराब हो गई। छात्रा ने आरोपी धीरज को फोन किया। आरोपी ने अपने दो दोस्तों को दवाई लेकर औरंगाबाद भेजा था।

    आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। छात्रा की कॉल डिटेल और छानबीन के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप झूठा निकला। मेडिकल और बयानों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

    -बजरंगबली चौरसिया, एसपी देहात, बुलंदशहर।

    रिश्तेदार ने लिखी झूठी पटकथा

    पुलिस जांच में सामने आया कि छात्रा से पूछताछ करने के बाद रिश्तेदार ने सामूहिक दुष्कर्म की झूठी पटकथा लिखी और जहांगीराबाद थाने में पीड़िता और उसकी मां को ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया।

    पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से किया इनकार

    सोमवार को एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया और सीओ अन्विता उपाध्याय कोतवाली पहुंचे और पीड़िता से पूछताछ कर बयान दर्ज कराए। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है।