दुकान में हजारों की चोरी
खुर्जा में परचून की दुकान में हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने दो युवकों पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।

बुलंदशहर, टीम जागरण। खुर्जा में परचून की दुकान में हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। पीड़ित ने दो युवकों पर शक जताते हुए पुलिस से शिकायत की है।
क्षेत्र की बृज विहार कालोनी निवासी सतीश कुमार ने बताया कि उसकी जीटी रोड पर परचून की दुकान है। गुरुवार शाम को उसकी दुकान पर हो युवक आ गए। इस दौरान वह कुछ समय के लिए मूंडाखेड़ा चौराहे तक किसी कार्य से चला गया। आरोप है कि दोनों युवक हजारों रुपये का सामान चोरी करके ले गए। उसके लौटने से पहले ही दोनों युवक वहां से चले गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने उसे जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
महिला के साथ मारपीट
खुर्जा क्षेत्र के मोहल्ला शिवपुरी निवासी भावना ने बताया कि गुरुवार शाम को पड़ोसी युवक ने कहासुनी कर दी और विवाद बढ़ने पर उसके साथ मारपीट की। शोर मचाने पर आरोपित फरार हो गया। पीड़ित ने मामले में कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसे कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बाइक से पहिया किया चोरी
खुर्जा के पहासू मार्ग निवासी जसवंत कुमार ने बताया कि गुरुवार रात को चोर उसके घर के सामने खड़ी बाइक से पहिया खोलकर ले गए। जिसकी जानकारी उसे शुक्रवार सुबह हुई। मामले में पीड़ित ने मोहल्ले के युवक पर शक जताया है और कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है।
मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
अहमदगढ़ थाना पुलिस ने 20 दिन पहले घर में घुसकर मारपीट कर घायल करने के आरोप में क्षेत्र के गांव ढकनगला निवासी नामजद आरोपी फौजवीर को शुक्रवार सुबह घर से गिरफ्तार कर उसका चालान किया है। गांव निवासी संगीत कुमार ने 7 लोगों के खिलाफ थाना अहमदगढ़ में नामजद मुकदमा दर्ज कराया था।
तमंचे के साथ दबोचा
अहमदगढ़ थाना पुलिस ने दो दिन पहले वीडियो में तमंचा लहराने के आरोप में क्षेत्र के गांव पापड़ी निवासी ध्रुव कुमार को गुरुवार शाम घर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर एक तमंचा एक कारतूस जिदा बरामद का उसका चालान किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।