Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में फिर महंगी हो गई ये सब्जी, थोक में बिक रहा 350 रुपये प्रति किलो

    Updated: Sat, 07 Dec 2024 02:30 PM (IST)

    बुगरासी में लहसुन के दामों में हफ्तेभर में 50 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है और थोक रेट 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं। नए लहसुन के आने में ...और पढ़ें

    Hero Image
    लहसुन पर फिर आई महंगाई - प्रतीकात्मक तस्वीर।

    संवाद सूत्र, बुगरासी। लहसुन पर फिर से महंगाई आ गई है। सप्ताह भर में ही लहसुन के रेट में थोक में 50 रुपए प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है। दो माह में यह तीसरी बार बढ़ोतरी है। नया लहसुन आने में अभी दो माह का समय है। जानकारों के अनुसार लहसुन के रेट में अभी और भी तेजी आ सकती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लहसुन के रेट फिर से बढ़ने शुरू हो गए हैं। दो महीने में लहसुन में रेट में 75 प्रतिशत तक तेजी आ चुकी है। दो महीने पहले थोक में 200 रुपये किलो बिकने वाला लहसुन वर्तमान में 350 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गया है। नए लहसुन में आने में अभी दो माह का समय है। वर्तमान में वैवाहिक कार्यक्रम का दौर चल रहा है।

    वैवाहिक कार्यक्रम में डिमांड अधिक 

    जानकारों की मानें तो वैवाहिक कार्यक्रम में अधिक डिमांड के चलते लहसुन के रेट अभी और बढ़ सकते हैं। उस्मान फ्रूट कंपनी के संचालक आढ़ती चांद खां ने बताया कि दो माह पूर्व थोक में लहसुन 200 रुपये प्रति किलो था। रेट बढ़ने शुरू हुए और एक सप्ताह पूर्व तक लहसुन 300 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया।

    मात्र एक सप्ताह में ही फिर से रेट बढ़े और अब वर्तमान में थोक में लहसुन का रेट 350 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गया है। आढ़ती ने बताया कि नया लहसुन लगभग दो माह बाद आएगा। नया लहसुन आने के बाद ही लहसुन के रेट कम हो पाएंगे। लगातार रेट के बढ़ने से गरीबों की रसोई से लहसुन गायब हो गया है।

    गोभी के रेट में आया पांच गुने का उछाल

    वैवाहिक कार्यक्रम में सब्जी की बढ़ती मांग का असर गोभी पर दिखाई दे रहा है। गोभी के रेट में पांच गुने का उछाल आया है। एक माह पूर्व गोभी थोक में 10 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। आढ़ती चांद खां, मोहित कुमार आदि ने बताया कि रविवार को गोभी थोक में 50 रुपये प्रति किलो बिकी है।