Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारी से बोला सेल्समैन, ब्लैक में मिलेगा सिलेंडर

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 20 Aug 2022 11:59 PM (IST)

    बाट माप-तौल अधिकारी ने बीबीनगर में एलपीजी गैस ग्रामीण वितरण आपूर्ति का लिया जायजा

    Hero Image
    अधिकारी से बोला सेल्समैन, ब्लैक में मिलेगा सिलेंडर

    अधिकारी से बोला सेल्समैन, ब्लैक में मिलेगा सिलेंडर

    बुलंदशहर, जेएनएन। एलपीजी की अब कहीं किल्लत नहीं है। यह दावा नगर क्षेत्रों तक तो ठीक है, लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में अब भी गैस की कालाबाजारी और घटतौली की जा रही है। बाट माप-तौल अधिकारी ने गांवों में वितरण कर रहे सेल्समैन से एलपीजी का सिलेंडर खरीदने की बात कही तो उसने कह दिया कि गैस सिलेंडर लेना है तो ब्लैक में मिलेगा। 1100 रुपये लूंगा। इसके बाद अधिकारी ने गैस एजेंसी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। डीएम सीपी सिंह के निर्देशन में बाट माप-तौल अधिकारी राजेश कुमार ने टीम सहित बीबीनगर में गैस एजेंसियों का निरीक्षण किया। टीम जब बीबीनगर क्षेत्र में पहुंची तो इंडेन गैस ग्रामीण वितरण की एक गाड़ी गांव-गांव गैस की आपूर्ति करती मिली। राजेश कुमार गैस सिलेंडर भरी गाड़ी के पास पहुंचे और कहा कि उन्हें एक सिलेंडर चाहिए। गाड़ी में पीछे बैठे सेल्समैन ने बताया कि रक्षाबंधन के चलते गैस की भी किल्लत है। लेनी है तो ब्लैक में मिलेगी और एक सिलेंडर के 1100 रुपये लगेंगे। साथ खाली सिलेंडर देना होगा। इसके बाद राजेश कुमार ने गाड़ी में रखे सिलेंडर की गणना की। पूछताछ करने पर सेल्समैन बिट्टू शर्मा ने बताया कि स्याना स्थित शहीद सुरेंद्र इंडेन गैस सर्विस के नाम से एजेंसी है। राजेश कुमार ने बताया कि दूसरी गैस एजेंसी के क्षेत्र में गैस वितरण और ओवररेटिंग के आरोप में संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। वहीं, मंडौला गांव में श्रीबालाजी भारत गैस सर्विस की गाड़ी में गैस सिलेंडर की चेकिंग की गई। इनमें 200 से 300 ग्राम गैस प्रत्येक सिलेंडर में कम मिली। सेल्समैन ग्राहकों से 50 से 100 रुपये अधिक उगाही कर रहे थे। कालाबाजारी, ओवररेटिंग और घटतौली मिलने पर गैस एजेंसी संचालक चंद्रमोहन सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बाट माप तौल अधिकारी ने बताया कि दोनों संचालकों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें