Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्रेट कॉरिडोर पर पहला स्टेशन होगा 'न्यू खुर्जा जंक्शन'

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 22 Sep 2019 06:25 AM (IST)

    पश्चिमी बंगाल के दानकुनी से लुधियाना तक निर्माणाधीन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना का जनपद में पहला स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। खुर्जा क्षेत्र के गांव दोस्तपुर में न्यू खुर्जा जंक्शन के नाम से स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही इटावा और खुर्जा जंक्शन के बीच बनकर तैयार हुए ट्रैक पर मालगाड़ियों का ट्रायल भी शुरू हो गया है।

    फ्रेट कॉरिडोर पर पहला स्टेशन होगा 'न्यू खुर्जा जंक्शन'

    बुलंदशहर, जेएनएन।

    पश्चिमी बंगाल के दानकुनी से लुधियाना तक निर्माणाधीन डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना का जनपद में पहला स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। खुर्जा क्षेत्र के गांव दोस्तपुर में न्यू खुर्जा जंक्शन के नाम से स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसके साथ ही इटावा और खुर्जा जंक्शन के बीच बनकर तैयार हुए ट्रैक पर मालगाड़ियों का ट्रायल भी शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे की अति महत्वपूर्ण डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना तेजी से धरातल पर आकार ले रही है। ट्रैक का काम इटावा के निकटवर्ती भदान रेलवे स्टेशन से खुर्जा जंक्शन की बीच करीब 200 किमी लंबा ट्रैक बनकर तैयार हो गया और अब इस तैयार हुए ट्रैक पर तेज रफ्तार वाली मालगाड़ियों का ट्रायल भी शुरू कर दिया है। पिछले दिनों उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में ट्रैक पर मालगाड़ी का ट्रायल सफल रहा। इसके बाद कुछ जरूरी तकनीक से भी ट्रैक को सुसज्जित किया जा रहा है। उधर, जनपद के लिए सबसे खास बात है कि खुर्जा क्षेत्र के गांव दोस्तपुर में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर परियोजना का पहला स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है। जिसका नाम न्यू खुर्जा जंक्शन रखा गया है।

    ----

    हर दो किमी पर लगेंगे ऑटोमैटिक सिग्नल

    डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के ट्रैक पर मालगाड़ी की निर्बाध गति बनाए रखने के लिए अति आधुनिक तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है। इसी के तहत सिग्नल देने के लिए हर दो किमी की दूरी ऑटोमैटिक सिग्नल लगाएं जा रहे हैं। ऑटोमैटिक सिग्नल के माध्यम से कई मालगाड़ी एक ही ट्रैक पर दौड़ती रहेगी। ट्रैक पर लौंग हाल (116 डिब्बों) मालगाड़ी भी सरपट दौड़ लगाएंगी। स्टेशन से दादरी और मेरठ जाएगी मालगाड़ी

    न्यू खुर्जा जंक्शन स्टेशन से दादरी और मेरठ के लिए जाने वाली मालगाड़ियों को डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे ही इन दोनों ट्रैक पर आने वाली मालगाड़ियों को भी इसी स्टेशन से अन्य ट्रैक पर भेजा जाएगा। स्टेशन का महत्व देखते हुए इसे और अधिक विकसित करने की योजना है।

    ---

    परियोजना पर एक नजर

    - पश्चिम बंगाल के दानकुनी से लुधियाना तक होगा निर्माण

    - 1839 किमी होगी डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर की कुल लंबाई

    - मेरठ मंडल में 1564 करोड़ रुपये जमीन अधीग्रहण पर हुए खर्च

    - खुर्जा से सहारनपुर तक बिछाया जाएगा 222 किमी का रेलवे ट्रैक

    - 2021 तक है इस हिस्से को पूरा करने की समय सीमा तय

    - पश्चिम उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर, हापुड़, मेरठ, बागपत, सहारनपुर में होंगे स्टेशन

    ----

    इन्होंने कहा ..

    खुर्जा में डेडीकेटेड फ्रेट कॉरीडोर के स्टेशन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। साथ ही स्टेशन का नाम न्यू खुर्जा जंक्शन स्टेशन रखने पर सहमति बन गई है।

    - रवीन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन।

    comedy show banner
    comedy show banner