Bulandshahr: इलाज के नाम पर तांत्रिक ने डेढ़ वर्षीय बच्चे को जमीन पर पटका, दांत भी तोड़ा; मौत से मचा कोहराम
Bulandshahr के खुर्जा क्षेत्र में तांत्रिक ने उपचार के नाम पर डेढ़ वर्षीय बच्चे को पहले दवा पिलाई जिसके उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद तांत्रिक ने बच्च ...और पढ़ें

बुलंदशहर (खुर्जा) जागरण टीम: तांत्रिक ने उपचार के दौरान एक डेढ़ वर्षीय बच्चे के साथ निर्दयता की हदें पार कर दी। पहले बच्चे को दवा पिलाई, इससे बच्चे की तबीयत बिगड़ गई। इस पर तांत्रिक ने बच्चे का दांत तोड़ दिया और पटक दिया। इससे बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित तांत्रिक पर मुकदमा दर्ज कर पकड़ लिया है। पुलिस ने दवा की शीशी बरामद कर ली है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भीमनगर निवासी जितेंद्र पुत्र गजराज ने बताया कि उसके डेढ़ वर्षीय बेटा अनुज की तबीयत अचानक खराब हो गई। जिस पर उसकी पत्नी आरती गुरुवार को बच्चे को लेकर ढांकर गांव निवासी तांत्रिक अजय के पास लेकर गई।
तांत्रिक ने दवा पिलाई जिससे तबीयत बिगड़ गई
आरोप है कि वहां अनुज को तांत्रिक ने दवा पिलाई। जिससे उसकी तबीयत और भी अधिक बिगड़ गई। जिसके बाद तांत्रिक ने बच्चे का दांत तोड़ दिया और बच्चे को पटक दिया। तबीयत बिगड़ने पर आरती बच्चे को खुर्जा के कई अस्पतालों में लेकर गई, जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालत देखते हुए बच्चे को बड़े अस्पताल में ले जाने की सलाह दी। इसी दौरान बच्चे की मौत हो गई।
इसकी जानकारी उन्होंने फोन करके पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की और उसके बाद बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले में पिता जितेंद्र की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित तांत्रिक अजय सिंह निवासी गांव ढांकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
आरोपित से बरामद की दवा की शीशी
पुलिस ने आरोपित को पकड़ने के बाद पूछताछ की। साथ ही जानकारी जुटाई और उसकी निशानदेही पर गांव ढाकर से ही जो दवा बच्चे को पिलाई गई, उसकी शीशी बरामद कर ली। जिसमें कुछ ही दवा थी।
घर में सबसे छोटा था अनुज
जितेंद्र ने तीन पुत्र हैं। जिनमें सबसे बड़ा सात वर्षीय लव, पांच वर्षीय अभी हैं और सबसे छोटा डेढ़ वर्षीय अनुज था। बच्चे की मौत के बाद स्वजन बेहाल हैं।
इनका कहना है
शिकायत के आधार पर आरोपित तांत्रिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं आरोपित को पकड़ लिया गया है और न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। -धर्मेंद्र सिंह राठौर, कोतवाली प्रभारी खुर्जा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।