Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr: स्कूल जा रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम-तोड़फोड़

    By Bhupendra KumarEdited By: Vinay Saxena
    Updated: Thu, 21 Dec 2023 03:53 PM (IST)

    गौतमबुद्ध नगर के गांव भट्ठा पारसोल थाना रबूपुरा निवासी (17) नीलाक्षी ककोड़ स्थित केशव माधव स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे नीलाक्षी स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी। जैसे ही वह झाझर पुलिस चौकी क्षेत्र ककोड़-बुलंदशहर मार्ग पर पहुंची तो पीछे से तेज गति से आए 18 टायरा ट्रक ने नीलाक्षी की स्कूटी में टक्कर मार दी।

    Hero Image
    छात्रा की मौके पर ही हो गई मौत।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण टीम, बुलंदशहर। जनपद की सीमा से सटे गौतमबुद्धनगर की स्कूटी सवार छात्रा को ट्रक ने टक्कर मार दी और कुचल दिया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आक्राेशित लोगों ने ट्रक में तोड़फोड़ कर दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने शव को ककोड़-बुलंदशहर मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। मौके पर चार थानों की पुलिस सहित एसडीएम सिकंदराबाद, सीओ सिकंदराबाद मौके पर पहुंचे और जाम लगा रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया। पिछले साढे तीन घंटों से सड़क पर जाम लगा है और पुलिस ने रूट डायवर्जन कर वाहनों का संचालन शुरू करा दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जनपद गौतमबुद्ध नगर के गांव भट्ठा पारसोल थाना रबूपुरा निवासी (17) नीलाक्षी पुत्री कपिल कुमार की बेटी जनपद के ककोड़ स्थित केशव माधव स्कूल में कक्षा 12 की छात्रा थी। गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे नीलाक्षी स्कूटी पर सवार होकर स्कूल के लिए निकली थी। जैसे ही वह झाझर पुलिस चौकी क्षेत्र ककोड़-बुलंदशहर मार्ग पर पहुंची तो पीछे से तेज गति से आए 18 टायरा ट्रक ने नीलाक्षी की स्कूटी में टक्कर मार दी।

    नीलाक्षी सड़क पर जा गिरी। ट्रक ने सड़क पर गिरी छात्रा को कुचल दिया, जिससे नीलाक्षी की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क हादसा होते ही आरोपित चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने शव को सड़क से हटाया और उसके स्वजन और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्वजन ने छात्रा का शव ककोड़-बुलंदशहर मार्ग पर रखकर जाम लगा दिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर खड़े ट्रक में तोड़फोड़ की।

    यह भी पढ़ें: Bulandshahr News: 30 लाख की लूट का खुलासा, भिवानी के गैंग ने दिया अंजाम, महिला ने अपने प्रेमी साथ मिलकर बनाई लूटकांड योजना

    सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। मौके पर पहुंचे एसडीएम सिकंदराबाद विपुल कुमार, सीओ सिकंदराबाद विकास कुमार, ककोड़, कोतवाली देहात, चोला थाना पुलिस मौके पर मौजूद है। सुबह साढ़े आठ बजे से जाम लगा है। पुलिस ने रूट डायवर्ट कर वाहनों का संचालन शुरू करा दिया है। स्वजन आरोपित चालक की गिरफ्तारी और आर्थिक मदद की मांग पर अड़े हैं।

    जम्मू में बीएसएफ का जवान है छात्रा का पिता

    मृतक छात्रा नीलाक्षी का पिता कपिल कुमार बीएसएफ का जवान है और वर्तमान में जम्मू में तैनात है। स्वजन ने हादसे की जानकारी कपिल को दे दी है। कपिल की दो बेटियों और एक बेटे में नीलाक्षी सबसे बड़ी थी।

    यह भी पढ़ें: पहली पत्नी के होते हुए घर ले आया दूसरी पत्नी, रात को सोते हुए हो गया यह बड़ा हादसा- घर में मचा कोहराम