Bulandshahr News: SSP ने चौकी इंचार्ज को किया लाइन हाजिर, मां-बेटे के जहर खाने के बाद जागी पुलिस
बुलंदशहर के नरौरा क्षेत्र में एक तलाकशुदा महिला और उसके बेटे ने सोने की चोरी के झूठे आरोप और पुलिस उत्पीड़न से परेशान होकर जहर खा लिया। शिकायतकर्ता महेंद्र उपाध्याय ने महिला पर चोरी का आरोप लगाया था जिसके बाद पुलिस ने उसे प्रताड़ित किया। एसएसपी के आदेश पर चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है और महेंद्र उपाध्याय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

संवाद सूत्र, जागरण,बुलंदशहर। नरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलोन निवासी एक तलाकशुदा महिला ने अपने ऊपर लगे सोने की चोरी के आरोपों एवं शिकायतकर्ता व पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने से क्षुब्ध होकर अपने पुत्र के साथ जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। स्वजन समय रहते उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के गए। जहां मां-बेटे की स्थिति में सुधार आने पर डिबाई के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है।
क्या है घटनाक्रम
विगत 13 जुलाई को ग्राम बेलोन निवासी महेंद्र उपाध्याय ने बेलोन चौकी में उसके घर में कार्य करने वाली सुनीता देवी 36 वर्ष पर उसके घर में रखे दस ग्राम सोने के आभूषण चोरी करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की। जिसके बाद बेलोन चौकी प्रभारी अमृतपाल सिंह ने महिला सुनीता देवी को पूछताछ के लिए चौकी बुलाया।
आरोप सिद्ध न होने पर महिला भेजा घर
पूछताछ में चोरी का आरोप सिद्ध नहीं होने पर महिला को भेज दिया गया। जिसके बाद पुलिस ने महिला को कई बार चौकी बुलाकर मानसिक एवं शारीरिक तौर पर प्रताड़ित किया। पुलिस की प्रताड़ना से त्रस्त आकर 17 जुलाई को सुनीता ने स्वजन सहित एसएसपी बुलंदशहर को एक शिकायती पत्र दिया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर 17 जुलाई की देर रात्रि को सुनीता देवी ने अपने नाबालिग पुत्र लव 12 वर्ष के साथ मिलकर जहर खा लिया। स्वजन ग्रामीणों की सहायता से महिला को उपचार के लिए अलीगढ़ मेडिकल ले गए।
मां-बेटे के जहर खाने के बाद चौकी प्रभारी लाइन हाजिर
चोरी के झूठे आरोपों एवं मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना से क्षुब्ध हो कर मां-बेटे द्वारा जहर खा कर आत्महत्या का प्रयास करने के बाद पुलिस एक्शन में आई। एसएसपी बुलंदशहर के आदेश पर लाखों की चोरी की घटना छुपाने, बिना शिकायत दर्ज करे महिला और उसके बेटे को पूछताछ के नाम पर प्रताड़ित करने पर बेलोन चौकी प्रभारी अमृतपाल सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
महिला पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित करने वाले पर मुकदमा
नरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलोन निवासी कालीचरण ने ग्राम निवासी महेंद्र उपाध्याय पर उसकी बहन सुनीता देवी पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर प्रताड़ित करने एवं बार बार धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं में आरोपित महेंद्र उपाध्याय के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।