जिला कबड्डी संघ सचिव पर फिर लगे आरोप
बुलंदशहर: जिला कबड्डी संघ पर खिलाड़ियों ने फिर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राजेबाबू पाक ...और पढ़ें

बुलंदशहर: जिला कबड्डी संघ पर खिलाड़ियों ने फिर आरोप लगाए हैं। उन्होंने राजेबाबू पार्क में प्रदर्शन करते हुए प्रदेश खेल सचिव को शिकायती पत्र भेजकर जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।
बीते सप्ताह कबड्डी खिलाड़ियों ने जिला कबड्डी संघ के सचिव पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। दैनिक जागरण में समाचार प्रकाशित हुआ तो कुछ खिलाड़ी सचिव के पक्ष में आ गए और उन्होंने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की। आरोप-प्रत्यारोप का यह सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। कबड्डी खिलाड़ी कालाआम स्थित राजेबाबू पार्क में जमा हुए। उन्होंने प्रदर्शन करते हुए फिर से जिला कबड्डी संघ सचिव पर आरोप लगाए। कबड्डी खिलाड़ी बिशन ¨सह, किरनपाल ¨सह, कंछी ¨सह, गजेंद्र ¨सह, हरीश कुमार ने बताया कि वह अपना खेल कैरियर बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर कबड्डी खेल का अभ्यास करते हैं। आरोप है कि जिला सचिव टीम में चयन व खिलाने के नाम पर अवैध धनराशि की मांग करते हैं। इसके अलावा उन्होंने कई गंभीर आरोप लगाते हुए प्रदेश के खेल सचिव से जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। हरीश कुमार, अंकित कुमार, सचिन मावी, कपिल, प्रशांत कुमार, वरूण कुमार, दीपक राघव, सोनू आदि विशेष रूप से मौजूद रहे।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।