वो राब का शर्बत..सुराही का पानी
बीबी नगर: आधुनिक परिवेश में रेडीमेड शीतल पेय की दौड़ में गांव देहात के देसी ठंडे पेय ...और पढ़ें

बीबी नगर: आधुनिक परिवेश में रेडीमेड शीतल पेय की दौड़ में गांव देहात के देसी ठंडे पेय पदार्थ गुम होते जा रहे हैं। युवा पीढ़ी रंगीन, रसायन युक्त शीतल पेय पदार्थो को वरीयता दे रही है।
भीषण गर्मी व उसके दुष्प्रभावों से निजात दिलाने के लिए पहले गांवों में देसी शीतल पेय पदार्थो का उपयोग होता था। ग्रामीण परिवेश में प्रमुखता से प्रयुक्त होने वाली गन्ने की चाशनी से बनाई जाने वाली राब अब मात्र बुजुर्गो की याद तक सीमित रह गई है। भीषण गर्मी में खेत खलिहान से लौटने पर अथवा किसी अतिथि के आने पर राब का शर्बत न सिर्फ गर्मी से राहत देता था अपितु लू के दुष्प्रभाव से बचाता भी था। बुजुर्ग चंद्रपाल ¨सह बताते हैं कि राब के साथ सुराही का ठंडा पानी गर्मी से जो निजात दिलाता था, आज के बोतल बंद कोल्ड ¨ड्रक्स में वो बात नहीं है। बीते समय में राब गांवों में स्टेटस ¨सबल भी माना जाता था। जयकरण ¨सह रेडी मेड शीतल पेय पदार्थो में प्रयुक्त होने वाले रंगों व रसायनों के दुष्प्रभावों से ¨चतित होकर कहते हैं कि यह सेहत के लिए खतरनाक हैं।
इसके अलावा खांड के लड्डू गर्मी में प्रमुखता से बनाए जाते थे लेकिन आधुनिकता की दौड़ में खांड अब मात्र देसी दवाओं में प्रयुक्त होता है। पौष्टिक एवं सुपाच्य मीठे सत्तू के रस और आम का पना भी अब नई पीढ़ी के लिए कौतूहल बनकर रह गया है। सौंफ की प्रमुखता में अन्य मसालों के साथ बनाई जाने वाली कल्लो आम की खटाई जो गुड़ अथवा नमक दोनों स्वादों में बनाई जाती थी आज मात्र कुछ परिवारों तक सीमित होकर रह गई है। शिकंजी और बेल के शर्बत का हो गया बाजारीकरण
ग्रामीण परिवेश में प्रमुखता से प्रयुक्त होने वाली नींबू की ठंडाई व बेल के शर्बत का आज बाजारीकरण हो गया है। आधुनिक युवा पीढ़ी नींबू के साथ बनी सोडा शिकंजी व बेल से बने शेक को तरजीह दे रही है। होटलों व रेस्टोरेंटों में इन पेय पदार्थो को अपनी विशिष्ट पहचान बनाकर पेश किया जा रहा है, जबकि इनमें सेहत के लिए कुछ खास नहीं है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।