Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर वोट है जरूरी, स्वयं मतदान कर दूसरों को भी करें प्रेरित

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jan 2022 06:23 PM (IST)

    जेएनएन बुलंदशहर जिले के विभिन्न स्कूल-कालेजों सहित सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों म ...और पढ़ें

    Hero Image
    हर वोट है जरूरी, स्वयं मतदान कर दूसरों को भी करें प्रेरित

    जेएनएन, बुलंदशहर : जिले के विभिन्न स्कूल-कालेजों सहित सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इसमें कहीं पोस्टर तो कहीं स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत कर जागरूकता संदेश दिया।

    डीएवी डिग्री कालेज में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीएम सीपी सिंह ने किया। गांधी बाल निकेतन की छात्राओं ने रंगोली बनाई। लालता प्रसाद बालिका इंटर कालेज की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को गति प्रदान की। ''हर वोट है जरूरी, आप स्वंय वोट डालें, अपने इष्ट मित्रों, परिजनों को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करें, कोविड प्रोटोकाल का पालन करें और टीकाकरण अवश्य करवाएं'' जैसे स्लोगनों के जरिए लोगों से मतदान करने की अपील की। उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। बूथ स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित किया। एडीएम ई डा. प्रशान्त कुमार ने अधिक से अधिक मतदान करने पर जोर दिया। प्राचार्य प्रोफेसर राजेश गर्ग, नरेश कुमार, डा. अंजू गर्ग, डा. रेणु अग्रवाल, डा. इंदु शर्मा, डा. अंजू दुबे, डा. संतोष कुमार यादव, डा. योगेश चन्द यादव, मिलेदार राम आदि मौजूद रहे। वहीं, उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनपेड़ा में बच्चों ने आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जागरूकता संदेश लिखकर मतदान के लिए प्रेरित किया। सहायक अध्यापिका प्रीति चौधरी ने बच्चों की हौसला अफजाई की। प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। गौरी शंकर कन्या डिग्री कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना ने 18 वर्ष आयु पूरी करने वाली छात्राओं को मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए प्रेरित किया। प्राचार्य डा. अंशु बंसल ने कहा कि हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। मतदान दिवस को त्योहार के समान मनाना चाहिए और अवश्य सहभागिता करनी चाहिए। उन्होंने छात्राओं को मत का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई। मुस्लिम ग‌र्ल्स डिग्री कालेज में एनएसएस की स्वयं सेविकाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता के जरिए छात्राओं ने प्रतिभा दिखाई। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। उधर, परिवहन विभाग कार्यालय में एआरटीओ प्रशासन मुहम्मद कय्यूम ने कर्मचारियों को मतदान की शपथ दिलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें