नामांकन पत्रों की आज से होगी जांच शुरू
विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच की जाएगी। खामियां मिलने पर उम्मीदवार का पर्चा निरस्त किया जाएगा जबकि 27 तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। चुनाव की तैयारी में पुलिस-प्रशासन के अफसर जुटे हैं।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव के लिए दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की सोमवार को जांच की जाएगी। खामियां मिलने पर उम्मीदवार का पर्चा निरस्त किया जाएगा, जबकि 27 तक नाम वापसी की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी। दस मार्च को मतगणना के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तैयारी में पुलिस-प्रशासन के अफसर जुटे हैं।
प्रत्याशियों ने अंतिम दिन तक पर्चा भरने के लिए दौड़ लगाई। जिले की सातों विधानसभा सीटों पर कुल मिलाकर 86 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। जिनमें युवाओं से लेकर बुजुर्गों ने चुनावी रण में ताल ठोकी है। महिला उम्मीदवार भी मैदान में उतरी है। अधिकांश पढ़े-लिखे उम्मीदवार इस बार जनता के सामने आएंगे। अब नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। यह प्रक्रिया 24 जनवरी से शुरू हो रही है। साथ ही 27 जनवरी तक नाम वापस लेने का समय दिया गया है। इसके बाद चुनावी रण में उतरे उम्मीदवारों की स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। फिर दस फरवरी को मतदान होगा। दस मार्च को मतगणना के बाद विजेता की घोषणा की जाएगी। चुनाव की तैयारी में पुलिस-प्रशासन के अफसर जुटे हैं। यह रही नामांकन की स्थिति
विधानसभा नामांकन
64 सिकंदराबाद - 12
65 सदर - 13
66 स्याना - 13
67 अनूपशहर - 12
68 डिबाई - 16
69 शिकारपुर - 10
70 खुर्जा - 10 इन्होंने कहा
सोमवार से नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। दाखिल किए गए पर्चे में खामी मिलने पर पर्चा निरस्त किया जाएगा। 27 जनवरी नाम वापस लेने का समय दिया गया है।
डा. प्रशांत कुमार, एडीएम ई एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।