बुलंदशहर में स्कूल से लौट रही छात्रा से दुष्कर्म, छोटी बहन को दोस्तों ने बनाया बंधक, बाल सुधार गृह भेजे किशाेर
Bulandshahr Crime News In Hindi Today दो बहनें कालेज में पढ़ती हैं बड़ी बहन के साथ युवक ने दुष्कर्म किया। स्कूल की छुट्टी के समय किशोर ने छात्रा को बंधकमुक्त किया। जिसके बाद दोनों बहनें घर आ गई। शनिवार को दोनाें बहनों ने अपनी मां को आपबीती सुनाई। पीड़िता की तहरीर पर तीन किशोरों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। यूपी में स्कूल से घर लौट रहीं दो बहनों को शोहदों ने रास्ते में रोक लिया। बड़ी बहन को कमरे बंद कर उसके दोस्त ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। जबकि आरोपित छात्र के दोस्तों ने छात्रा की छोटी बहन को बंधक बनाकर रखा।
करीब दो घंटे तक कमरे बंद रही छात्रा ने आपबीती स्वजन से बताई। पीड़िता की मां की तहरीर पर तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने दो को पूछताछ के लिए बैठा लिया है।
दो बहनें कक्षा दस और 11 में पढ़ती हैं
गुलावठी थाना क्षेत्र निवासी दो सगी बहनें एक कन्या इंटर कालेज में कक्षा 10 और 11 की छात्राएं हैं। 18 सितंबर 2023 को दोनों बहनें स्कूल आई तो पता चला कि एक अध्यापिका का देहांत हो गया है और अवकाश घोषित कर दिया गया। दोनों बहनें घर लौटने लगीं तो एक धार्मिक संस्था के आश्रम के सामने तीन किशोर छात्रों ने दोनों बहनों को रोक लिया।
ये भी पढ़ेंः Firozabad News: बेटी से दुष्कर्म की कहानी; कई महीनाें से नाबालिग का जिस्म नोंच रहा था पिता, मारता पीटा था
एक किशाेर से थी दोस्ती
बड़ी बहन की इन तीनों में से एक किशोर से दोस्ती थी। आरोपित किशोर अपनी दोस्त को आश्रम में स्थित एक कमरे में खींचकर ले गया और दरवाजा बंद कर लिया। छोटी बहन ने विरोध किया तो उसके दो दोस्तों ने उसे बंधक बना लिया और चुपचाप खड़े रहने की धमकी दी।
ये भी पढ़ेंः UP के लिए अच्छी खबर; अब नहीं होगी बिजली की कमी, जवाहर तापीय परियोजना में पहले दिन 100 मेगावाट बनी, ग्रिड भेजी
दो घंटे तक कमरे में रखा बंद
विरोध करने पर उसे दो-तीन तमाचे जड़ दिए। करीब दो घंटों तक आरोपित किशोर छात्रा के साथ कमरे में बंद रहा और उसके साथी बाहर खड़े होकर निगरानी करते रहे।
कक्षा 11 और 12 के छात्र हैं आरोपित
गुलावठी थाना प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि आरोपित किशोर कक्षा 12 और 11 के छात्र हैं और गुलावठी में ही एक स्कूल में अध्ययनरत हैं। मुख्य आरोपित छात्र और उसके एक साथी से पूछताछ की जा रही है। आराेपित छात्रों के अनुसार छोटी बहन को बंधक नहीं बनाया गया था बल्कि वह आश्रम के दूसरे कमरे में टीवी देखते रहे। मेडिकल परीक्षण में किशोरी के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है। किशोरों को बाल सुधार गृह भेजा जा रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।