शिवपाल सिंह यादव ने बुलंदशहर DM को 20 बार कॉल किया लेकिन... विधानसभा अध्यक्ष ने भेजा नोटिस
बुलंदशहर के डीएम द्वारा सपा विधायक शिवपाल यादव का कॉल रिसीव न करने का मामला सामने आया है। शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से शिकायत की जिन्होंने डीएम को नोटिस भेजा। डीएम श्रुति ने बताया कि उस दिन उनका सीयूजी नंबर वाला फोन स्टेनो के पास था और मीटिंग में व्यस्त होने के कारण वह कॉल नहीं उठा पाईं। बाद में उन्होंने शिवपाल यादव से बात की थी।

जागरण संवाददाता, बुलंदशहर। पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा विधायक शिवपाल यादव की कॉल डीएम के रिसीव न करने का प्रकरण इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। करीब दो माह पहले शिवपाल ने डीएम बुलंदशहर के सीयूजी पर कॉल की थी। उन्होंने 20 बार प्रयास किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई थी। इस पर डीएम की शिकायत शिवपाल ने विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से की थी। सतीश महाना ने डीएम को नोटिस भेजा था।
सपा जिलाध्यक्ष मतलूब अली ने बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव की कॉल रिसीव नहीं हुई थी। इस पर शिवपाल के पीआरओ ने डीएम से मिलकर उन्हें कॉल करने को कहा था। इस पर वह डीएम से मिले थे और डीएम ने शिवपाल से बात करने का आश्वासन दिया था।
डीएम ने दी जानकारी
इस प्रकरण को लेकर डीएम श्रुति ने बताया कि मामला करीब दो माह पुराना है। सपा नेता शिवपाल यादव की कॉल रिसीव करती रही हैं। उस दिन सीयूजी नंबर वाला मोबाइल फोन उनके स्टेनो नितेश रस्तोगी के पास था और वह मीटिंग में व्यस्त थीं। स्टेनो ने सपा नेता का फोन आने की बात उन्हें नहीं बताई।
स्टेनो को हटाकर एडीएम कार्यालय भेज दिया था
इस संबंध में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से जानकारी मिली, तो शिवपाल यादव से बात की थी। उन्होंने कोई नाराजगी व्यक्त नहीं की। वहीं, लापरवाही पर स्टेनो को हटाकर एडीएम कार्यालय भेज दिया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।