Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव की दो टूक-सनातन पर हमला करने वालों का पार्टी से कोई सरोकार नहीं, दानिश के साथ खड़े

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Tue, 26 Sep 2023 12:01 PM (IST)

    Samajwadi Party Former MP Dharmendra Yadav सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा असंसदीय भाषा के प्रयोग करने के विरोध में विपक्षी पार्टियां एकजुटता दिखा रही हैं। एक तरफ जहां राहुल गांधी ने दानिश अली से मुलाकात की तो वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद धर्मेद्र यादव ने भी खुलकर उन्हें सपोर्ट किया है। धर्मेंद्र यादव ने गठबंधन पर स्पष्ट किया कि सीट बंटवारे में पूरा साथ होगा।

    Hero Image
    Bulandshahr News: सांसद दानिश अली के अपमान पर बोले सपा नेता धर्मेन्द्र यादव।

    बुलंदशहर, जागरण संवाददाता। समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव सोमवार देर शाम नगर की मामन रोड पर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने आए। इस दौरान आयोजित प्रेसवार्ता में पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा देश को नफरत के रास्ते पर ले जाने का काम कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये भी पढ़ेंः Radha Soami Satsang Sabha; प्रशासनिक कार्रवाई पर हाईकोर्ट की बुधवार तक रोक, सीएम योगी आदित्यनाथ हुए नाराज

    संसद में सांसद दानिश अली का ही अपमान नहीं हुआ है, बल्कि देश की एकता व समानता पर विश्वास करने वाले व समाजवादी विचारधारा को मानने वाले लोगों का अपमान किया गया है। भाजपा ने इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई करने का कदम नहीं उठाया है।

    सनातन पर हमला करने वालों का पार्टी से सरोकार नहीं

    सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने कहा कि सनातन पर हमला करने वालों से पार्टी का कोई सरोकार नहीं है। पार्टी सभी धर्मों व जाति का सम्मान करती है। पार्टी के नेता भी चार धाम यात्रा करते हैं और बारह शिव ज्योर्तिलिंग के भी दर्शन करते हैं, बस पार्टी के नेता लाइव टेलीकास्ट नहीं करते, जो भाजपा के नेता करते है। उन्होंने देश के नाम भारत व इंडिया के विवाद को लेकर कहा कि भारत व इंडिया के विवाद में पड़ने की कोई जरूरत नहीं है। देश के नाम का उल्लेख संविधान में है।

    ये भी पढ़ेंः UP: स्विट्ज़रलैंड के डाक्टर सैड्रिक योगो के जाल में फंसी महिला एचआर, दोस्त बनकर ठगी, अब काट रही थाने के चक्कर

    सीटों के बंटवारे पर सहमति

    आगामी लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कहा कि आइएनडीआइए जो सीटें तय करेगी, वाे मान्य होगी। प्रधानमंत्री के पद के लिए उम्मीदवार का चयन आइएनडीआइए ही करेगा। धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि नारी शक्ति वंदन बिल 2029 में लागू होगा, लेकिन संसद में पेश करने से पहले जातिगत गणना, परिसीमन होना था, लेकिन आनन फानन में भाजपा सरकार ने संसद का विशेष सत्र बुलाया।

    इसकी इतनी जल्दी बिल पर सवाल खड़ी करती है, जबकि शीत कालीन सत्र में भी इस बिल को पेश किया जा सकता था। इस बिल का लाभ समाज की अल्पसंख्यक समुदाय, पिछड़े व अनुसूचित जाति की महिलाओं को नहीं मिलेगा।

    जातिगत गणना पर कहा

    सपा नेता ने कहा कि जातिगत गणना किए जाने के सवाल पर बोले यह जरूरी है। इससे समाज के पिछड़े, अनुसूचित जाति व अल्पसंख्यक समुदाय के उन लोगों को लाभ मिलेगा, जो देश में वंचित रहे हैं। पिछले चुुनावों में हुई हार को लेकर बोले कि भाजपा ने बेइमानी की थी। अब आगामी चुनावों में पार्टी भाजपा को बेइमानी नहीं करने देगी।