Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshehr News: पत्नी का हाथ काटा, ससुर की बाजू तोड़ी; पूर्व प्रधान के परिवार पर किसने किया हमला?

    Updated: Wed, 28 May 2025 05:47 PM (IST)

    ऊंचागांव के रघुनाथपुर में दरवाजा और दीवार तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने पूर्व प्रधान के पिता की बाजू तोड़ दी और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला किया जिससे उसका हाथ कट गया। पूर्व प्रधान की पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    ससुर की बाजू तोड़ी व बहू पर धारदार हथियार से किया हमला

    संवाद सूत्र, ऊंचागांव। क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर में दरवाजा और दीवार तोड़ने का विरोध करने पर दबंगों ने पूर्व प्रधान के पिता की बाजू तोड़ दी गई और पत्नी पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे पत्नी का हाथ काट दिया। पूर्व प्रधान की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थाना नरसेना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के पूर्व प्रधान की पत्नी साधना देवी ने तहरीर देकर बताया कि दस मई को वह घर का निर्माण कार्य कराते हुए दरवाजा लगवा रही थी। इसी दौरान गांव के सुनील पुत्र रोहतास, अंजलि पत्नी सुनील, बीना पत्नी राजेश, वंदना पत्नी दीपक आदि ने मिलकर घर के दरवाजा और दीवार को तोड़ दिया।

    पीड़िता के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करते हुए धारदार हथियार से घायल कर दिया। पीड़िता को बचाने के लिए आए ससुर हरिराज पर भी जानलेवा हमला कर बाजू को तोड़ दिया। आरोपित घटना को अंजाम देते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस संबंध में थाना प्रभारी रितेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।