Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bulandshahr: आजीवन कारावास सजायाफ्ता कैदी की मौत, तीन साल पहले व्यापारी के बेटे के अपहरण की राजकुमार ने रची थी साजिश

    जिला कारागार में फरवरी 2021 से जेल में बंद (58) राजकुमार उर्फ बबलू निवासी अमर माया कालोनी चांदपुर रोड नगर कोतवाली को बुधवार की सुबह सीने में दर्द हुआ। जिसे कारागार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रैफर किया गया जहां चिकित्सकों ने राजकुमार उर्फ बबलू को मृत घोषित कर दिया। राजकुमार आपराधिक प्रवृति का था।

    By Raju Malik Edited By: Vinay Saxena Updated: Wed, 21 Feb 2024 05:18 PM (IST)
    Hero Image
    आजीवन कारावास सजायाफ्ता कैदी की मौत।- सांकेति‍क तस्‍वीर

    संवाद सहयोगी, बुलंदशहर। जिला कारागार में आजीवन कारावास की सजायाफ्ता कैदी की मौत हो गई। कारागार प्रबंधन हर्ट अटैक से मौत होने का दावा कर रहा है। स्वजन को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

    जिला कारागार में फरवरी 2021 से जेल में बंद (58) राजकुमार उर्फ बबलू निवासी अमर माया कालोनी चांदपुर रोड नगर कोतवाली को बुधवार की सुबह सीने में दर्द हुआ। जिसे कारागार स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत के चलते जिला अस्पताल रैफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने राजकुमार उर्फ बबलू को मृत घोषित कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजकुमार आपराधिक प्रवृति का था और एक दर्जन से अधिक चोरी, लूट और अपहरण आदि के मुकदमे थे। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता कुश कुमार ने बताया कि मई 2023 में अपर जिला एवं सत्र न्यायालय ने राजकुमार सहित आठ को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

    बताया कि फरवरी 2021 में अमरमाया कालोनी निवासी टाइल्स व्यापारी विजय सिंह के 18 वर्षीय बेटे गौरव का कार सवाराें ने अपहरण कर लिया था। राजकुमार का टाइल्स व्यापारी के पड़ोसी था और घर पर आना जाना था। दिल्ली पुलिस ने कालू और उसकी पत्नी अन्नू, राजकुमार और उसकी पत्नी कोमल और बेटे भारत, देवेंद्र और इकबाल समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया था। एक आरोपी तेजवीर भागने में कामयाब रहा जिसे बाद में पकड़ लिया गया। राजकुमार ने टाइल्स व्यापारी के अपहरण की साजिश रची थी और वर्ष मई 2023 में आठों आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। राजकुमार अलग-अलग मामलों में पांच बार जेल चुका था।

    आजीवन कारावास के सजायाफ्ता की मौत हुई है। प्रथम दृष्टया हार्ट फेल होने से कैदी की मौत होने की संभावना जताई जा रही है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। स्वजन को सूचना दे दी गई है।-राजेंद्र जायसवाल, जेल अधीक्षक।